Advertisment

Tansen Sangeet Samaroh 2023: ग्वालियर में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 1600 तबला वादक एक साथ देंगे प्रस्तुति; शतायु होती संगीत परम्परा को नमन

Tansen Sangeet Samaroh 2023: मध्यप्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में 24 दिसंबर से तानसेन समारोह की शुरुआत हो रही है।

author-image
Bansal news
Tansen Sangeet Samaroh 2023: ग्वालियर में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 1600 तबला वादक एक साथ देंगे प्रस्तुति; शतायु होती संगीत परम्परा को नमन

Tansen Sangeet Samaroh 2023: मध्यप्रदेश की संगीत नगरी ग्वालियर में 22 दिसंबर से तानसेन समारोह की शुरुआत हो रही है। समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। कहा जा रहा है कि इस समारोह में विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा, क्योंकि 1600 तबला वादक संगीत समारोह में एक साथ प्रस्तुति देंगे। इस समारोह का समापन 28 दिसंबर को होगा।

Advertisment

99वां संगीत समारोह

ग्वालियर में पिछले 98 वर्षों से शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) के क्षेत्र में देश ही नहीं दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध संगीत महोत्सव (Music Festival) “तानसेन समारोह” (Tansen Samaroh) आयोजित होता आ रहा है।

इस साल 99वां संगीत समारोह आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग (Madhya Pradesh Culture Department) के द्वारा संगीत सम्राट तानसेन की कर्मस्थली बेहट में ये समारोह किया जाता है।

संबंधित खबर :

MP News: ग्वालियर अब ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’, तानसेन का शहर और ध्रुपद का जन्मस्थान’ यूनेस्को सूची में शामिल

Advertisment

इस बार ये महोत्सव 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगा। लेकिन इस उत्सव को खास बनाने के लिए इस बार 22 दिसंबर को संगीत की नगरी ग्वालियर (Music City Gwalior) में 15 स्थानों पर एक साथ “तानसेन संगीत महफिल”(Tansen Sangeet Samaroh 2023) सजेंगीं।

इस बार क्या-क्या होगा?

[caption id="" align="alignnone" width="719"]Tansen Samaroh 2023 तानसेन समारोह 2023[/caption]

इस बार का आयोजन कई मायनों में खास है। अगले वर्ष इस आयोजन के सौ वर्ष पूरे होने हैं, जिसके लिए इसी आयोजन से तैयारियां और आयोजनों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसी साल ही यूनेस्को (UNESCO) ने ग्वालियर को म्यूजिक सिटी (Music City Gwalior) का खिताब दिया है।

Advertisment

यह गौरव मिलने के बाद यह पहला तानसेन समारोह(Tansen Sangeet Samaroh 2023) है, इसलिए इसकी भव्यता बढ़ाने के लिए अनेक आयोजन जोड़े गए हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आएगी

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन को ‘तबला दरबार’ नाम दिया गया है। आयोजन(Tansen Sangeet Samaroh 2023) को लेकर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। ग्वालियर दुर्ग इस बार 1600 तबला वादकों के वादन से गुंजायमान होगा। यह अपने आपमें ऐतिहासिक है।

जिला पंचायत सीईओ (IAS) विवेक कुमार ने बताया कि समारोह 26 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे से होगा। इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। हालांकि, फिलहाल यह तय नहीं है कि कलाकार कितनी देर तक तबला बजाएंगे।

Advertisment

संबंधित खबर :

एक कलाकार की अनूठी पहल, 100 हिट फिल्मों के बना रहे पोस्टर्स, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे नाम

शतायु होती संगीत परम्परा को नमन

यूनेस्को(UNESCO) ने ग्वालियर को ' सिटी आफ म्यूजिक ' का सम्मान इसी साल दिया है किन्तु ग्वालियर शताब्दियों से संगीत का शहर है,शहर क्या तीर्थ है। आज भी ग्वालियर की शिराओं में संगीत का प्रवाह बना हुआ है।

[caption id="" align="alignnone" width="734"]तानसेन समारोह 2023 तानसेन समारोह 2023[/caption]

इसी शहर(Tansen Sangeet Samaroh 2023) ने संगीत की साधना से जिसे सम्राट बनाया उसे तानसेन के नाम से दुनिया जानती है । उन्हीं संगीत सम्राट तानसेन की समाधि पर इस वर्ष भी 24 दिसंबर को पांच दिवसीय महफ़िल सजने वाली है।

पर्यटकों के लिए आकर्षण

राजनीति के प्रदूषण से घिरे देश में ऐसे समारोहों की चर्चा कम ही हो पाती है हालांकि ऐसे समारोह आज भी राज्याश्रय के मोहताज हैं। समाज इन्हें आत्मनिर्भर नहीं बना पाया है । तानसेन की भव्यता साल-दर-साल बढ़ती ही जा रही है ।

इसका स्वरूप भी लगातार बदल रहा है । पहली बार तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर ग्वालियर शहर के 15  स्थानों पर संगीत सभाएं आयोजित की गयी । इन सभाओं में ग्वालियर घराने के साथ ही दुसरे शास्त्रीय गायकों-वादकों ने अपनी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

ये समारोह(Tansen Sangeet Samaroh 2023) संगीत प्रेमियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण है।

कौन थे तानसेन

Mughal History: बड़े चतुर निकले तानसेन, मुगलों की परंपरा भी तोड़ी और अकबर की इच्छा भी पूरी दी | Mughal Story of tansen who fulfilled emperor akbar demand and broke the traditions |

तानसेन कैसे तत्कालीन मुग़ल सम्राट अकबर के दरबार के नवरत्न बने ,इसे लेकर अनेक किस्से है। लेकिन हकीकत ये है कि तानसेन थे और संगीत  की दुनिया में उन्होंने अपनी साधना से एक अलग मुकाम बनाया था।

संबंधित खबर :

Kuno Van Festival: कूनो नेशनल पार्क में होगा वन उत्सव, तानसेन संगीत समारोह से चीता सफारी तक, जानिए और क्या होगा खास

तानसेन को लेकर किम्वदंतियां ज्यादा है ,प्रमाण कम। तानसेन ब्राम्हण थे या बघेल ये विवाद है । कोई उन्हें मकरंद बघेल की संतान मानता है तो कोई मकरंद पांडे की । लेकिन एक मान्यता अविवादित है कि वे ग्वालियर से 45  किमी दूर बसे गांव बेहट के बेटे थे।

किस्सा है कि वे बचपन में स्पष्ट बोल नहीं पाते थे किन्तु एक शिवालय में नियमित साधना से उन्हें स्वर सिद्ध हुए और वे गाने लगे। उनकी तानों से शिवालय टेढ़ा हो गया था ।

ये भी पढ़ें:

Top News Today: मानव तस्करी के शक में भारतीय यात्रियों से भरे प्लेन को फ्रांस में रोका, उदयपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भरा पानी

Top News Today: मानव तस्करी के शक में भारतीय यात्रियों से भरे प्लेन को फ्रांस में रोका, उदयपुर के खेरवाड़ा में नहर टूटी, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भरा पानी

केंद्र सरकार पर 6 माह में 4% बढ़ा कर्ज, जानें IMF ने क्‍यों दी चेतावनी?

Top News Today: दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक खत्म, PM मोदी, नड्डा और शाह रहे मौजूद, MP में BJP की संभाग स्तरीय बैठक के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त, संसद सुरक्षा चूक मामला

CG News: विष्णुदेव सरकार देगी किसानों बकाया बोनस, 25 दिसबंर को खाते में आएगी राशि

hindi news MP news madhya pradesh news Gwalior News Akbar 99th Music Festival Guinees Book of World Records Music City Gwalior Tansen Tansen Sangeet Samaroh 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें