World Record of Tree Planting: इंदौर की रेवती रेंज पहाड़ियों पर सीएम मोहन यादव के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधे रोपने का कार्यक्रम रखा गया. यहां सुबह 7 बजे से शुरू हुआ पौधारोपण का सिलसिला शाम 7 बजे तक चला. इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश में साढ़े 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अकेले इंदौर में शाम 7 बजे तक 11 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य पूरा किया गया. यहां पर 4.30 बजे तक ही पौधारोपण का आंकड़ा 12 लाख से ऊपर पहुंच चुका था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी मां के नाम पीपल का पौधा रोपा.
पौधारोपण का बना रिकॉर्ड
इंदौर में 9 लाख 26 हजार पौधे रोपने का पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. अब नए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने 300 से अधिक सदस्यों ने इंदौर में हुए पौधारोपण स्थलों पर मौजूद रहकर नए रिकॉर्ड को आंखों से देखा. नए रिकॉर्ड के अनुसार अब 12 लाख से ज्यादा पौधे 24 घंटे में रोपने का रिकॉर्ड बनाया गया.
रविवार देर शाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने सीएम मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर की इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र दिया गया.
गृहमंत्री शाह ने रोपा पौधा
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अभियान के तहत पौधा रोपा. केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी उनके साथ पौधे लगाए. इस दौरान पौधा रोपण करने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जो पौधे रोपे गए हैं, उनको बच्चे की तरह बड़ा करना होगा. यही पौधे पेड़ बनकर मां की तरह आपका ध्यान रखेंगे.
मेट्रो सिटी के साथ अब ग्रीन सिटी बनेगा
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि इंदौर स्वच्छता, स्वाद, सुशासन और सहयोग के लिए पहचाना जाता है. अब यह शहर एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता के लिए भी पहचाना जाने लगेगा. इंदौर मेट्रो सिटी, क्लीन सिटी, शिक्षा हब तो पहले से ही है, अब यह ग्रीन सिटी के नाम से भी पहचाने जाने लगेगा.
भारत का फेफड़ा एमपी
मध्य प्रदेश भारत का फेंफड़ा है. यहां सबसे ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जन होता है. यहां 31 प्रतिशत वनक्षेत्र है. देश के करीब 12 प्रतिशत वन एमपी में ही हैं.