/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Lok-Sabha-Election-2024-4.webp)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में NDA ने 292 सीटों पर विजय प्राप्त की है। भारत में तीसरी बार मोदी सरकार आने की तैयारी है।
आज NDA की बैठक होनी है और NDA सरकार बनाने के लिए दावा भी पेश कर सकती है। ऐसे में देश भर में बीजेपी के लोगों यानी भाजपाइयों में जश्न का माहौल है। 2019 के मुकाबले बीजेपी ने कम सीटों पर विजय प्राप्त की है यानी पूर्ण बहुमत से इस बार भाजपा चूकी है, लेकिन फिर भी सरकार NDA (Lok Sabha Election 2024) की ही बनने जा रही है।
दूसरी ओर पीएम मोदी को दुनिया के कोने-कोने से बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। देश भर से ही नहीं, अन्य देशों के प्रधानमंत्री भी पीएम मोदी को X (ट्वीट) पोस्ट कर बधाई दे रहे हैं।
इटली की पीएम ने दी बधाई
https://twitter.com/GiorgiaMeloni/status/1798065061325578370
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम को NDA की जीत के लिए बधाई दी है।
उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु की आई बधाई
https://twitter.com/MMuizzu/status/1798056084147700110
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि भाजपा और भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 2024 के भारतीय आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिली।
मैं हमारे दोनों देशों के लिए साझा समृद्धि और स्थिरता की खोज में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने दी बधाई
https://twitter.com/cmprachanda/status/1798008853927456833
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि भाजरा के नेतृत्व वाले NDA को भाई देता हूं। NDA की जीत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को प्रदर्शित किया। निकटतम पड़ोसी के रूप में श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर है।
भूटान के पीएम ने दी बधाई
https://twitter.com/tsheringtobgay/status/1798002980790415451
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की जीत के बाद भूटान के पीएम Tshering Tobgay ने ट्वीट कर बधाई है।
जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री और एनडीए को बधाई देता हूं।
मॉरीशस के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ने दी बधाई
https://twitter.com/KumarJugnauth/status/1798002513964363996
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में जीत पर बधाई दी है।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र ऐसे ही विकास करता रहेगा। मॉरीशस-भारत के संबंध हमेशा अमर रहें।
यह भी पढ़ें- आज NDA कर सकता है सरकार बनाने दावा पेश: राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां हुईं शुरू, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक भी आज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us