ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक: इन्हें देने पड़े थे डिवोर्स के 6 लाख करोड़, जानें किसने किसको दिए कितने रुपए

Most Expensive Divorce: दुनिया के चार सबसे महंगे तलाक, भारत का सबसे महंगा डिवोर्स ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच हुआ था।

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक: इन्हें देने पड़े थे डिवोर्स के 6 लाख करोड़, जानें किसने किसको दिए कितने रुपए

Most Expensive Divorce: टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक के बीच तलाश (Most Expensive Divorce) की अफवाह आग की तरह फैल रही है। हालांकि अभी तक कपल ने इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने इस खबर को नकारा भी नहीं हैं।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है अगर दोनों कपल अलग (Most Expensive Divorce) होते हैं तो ऐसे में पंड्या को उनकी वाइफ नताशा को उनकी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा देना होगा। मगर आप जानते हैं कि अब तक देश और दुनिया का सबसे महंगा तलाश किस कपल के बीच हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कौन सा है अब तक का सबसे महंगा तलाश

जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोफ

[caption id="attachment_341597" align="alignnone" width="859"]Most Expensive Divorceजेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट[/caption]

अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजॉस और उनकी पत्नी (Most Expensive Divorce) के बीच 2019 में तलाक हुआ था। हालांकि जेफ बेजोस का यह तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक नहीं था।जेफ बेजॉस ने अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोफ को तलाक देने के बाद 45 मिलियन डॉलर यानी करीब 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपये का दिए थे। इस तलाक के बाद ही मैकेंजी दुनिया की 22वीं सबसे अमीर शख्सियत बन गईं थीं, लेकिन इसके बावजूद यह दुनिका सबसे महंगा तलाक नहीं था।

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स

[caption id="attachment_341598" align="alignnone" width="859"]Most Expensive Divorceबिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स[/caption]

करीब 27 साल की शादी के बाद माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Most Expensive Divorce) अलग हो गए थे। तलाक देते समय बिल गेट्स ने उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स को 73 बिलियन डॉलर यानी करीबन 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे दिए थे। यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक था जो अब तक हुआ है।

एलन मस्क के हुए तीन तलाक

[caption id="attachment_341606" align="alignnone" width="859"]Most Expensive Divorceएलन मस्क और जस्टिन मस्क[/caption]

सबसे महंगे तलाक की फेहरिस्त में टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Most Expensive Divorce) का नाम भी शामिल हैं। मस्क ने अब तक अपने जीवन में 3 शादियां की थीं और तीनों ही तलाक पर उन्होंने अरबों रुपये खर्च किए हैं। एलन मस्क ने अपनी पहली पत्नी जस्टिन को तलाक देने के बाद अभी तक हर महीने 1 करोड़ 40 लाख रुपए देते हैं।

[caption id="attachment_341599" align="alignnone" width="859"]Most Expensive Divorceएलन मस्क और तलुलाह रिले[/caption]

पहली पत्नी को तलाक देने के बाद मस्क ने दूसरी बार तलुलाह रिले से दो बार शादी की और हैरानी की बात यह है कि दोनों बार ही यह कपल अलग हो गया। पहले तलाक में एलन मस्क ने रिले को 34 करोड़ रुपए दिए थे, जबकि दूसरी बार यह तलाक मस्क को 1 अरब 35 करोड़ रुपए मे पड़ा था।

भारत का सबसे महंगा तलाक

[caption id="attachment_341609" align="alignnone" width="859"]Most Expensive Divorceऋतिक रोशन और सुजैन खान[/caption]

दुनिया के बाद देश के सबसे महंगे तलाक की जब भी बात आती है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर एक्टर ऋतिक रोशन का नाम आता है। बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन ने 2004 में सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

हालांकि तलाक के लिए उनकी पत्नी सुजैन ने 400 करोड़ रुपए की मांग की थी। साथ ही दोनों के बीच तलाक पूरा होने में करीब 4 साल का का वक्त लगा था। हालांकि अंत में 380 करोड़ रुपए देने पर सुजैन ने ऋतिक को तलाक दे दिया था।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की Supreme Court में नई याचिका दायर: अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग, स्वास्थ जांच का दिया हवाला

ये भी पढ़ें- 1 जून को INDIA Bloc की स्पेशल बैठक का आयोजन: सीएम केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल; नतीजों को लेकर करेंगे चर्चा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article