आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे जिसने रेल यातायात के इतिहास में कई रिकॉर्ड तोड़े… पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी ट्रेन चली जिसकी लंबाई लगभग 7 किलोमीटर थी…इस ट्रेन में 682 डिब्बे लगे हुए थे…जो 82,000 मीट्रिक टन लौह अयस्क लेकर जा रहे थे…ट्रेन को चलाने के लिए 8 जनरल इलेक्ट्रिक डीजल इंजन लगाए गए…आपको बता दें ट्रेन 21 जून 2011 को यांडी खान से पोर्ट हेडलैंड तक चली थी जिककी दूरी 273.6 किलोमीटर थी… इस दूरी को तय कने में 10 घंटे 4 मिनट का समय लगा था… जिसे ही एक चालक ने तय की थी…