/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jtrrdhouid-fvvhyuerwsiopmzse-2.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘विश्व शेर दिवस’’ World Lion Day पर इस वन्यजीव के संरक्षण में जुटे लोगों को बधाई दी और कहा कि देश को यह जानकर खुशी होगी कि पिछले कुछ साल में भारत में शेरों की आबादी में धीमे-धीमे वृद्धि आई है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शेर राजसी और साहसी होते हैं। भारत को एशियाई शेरों World Lion Day का घर होने पर गर्व है। विश्व शेर दिवस पर मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो इसके संरक्षण को लेकर गंभीर हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि पिछले कुछ सालों में भारत में शेरों की आबादी में धीमे-धीमे वृद्धि देखी गई है।’’
विश्व शेर दिवस हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य शेरों के शिकार को रोकने और उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें गिर के शेरों World Lion Day के लिए सुरक्षित ठिकाना सुनिश्चित करने के काम का मौका मिला था।
न्होंने कहा, ‘‘शेरों का सुरक्षित ठिकाना सुनिश्चित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान में स्थानीय लोगों को शामिल World Lion Day करने और विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों को अपनाने सहित कई कदम उठाए गए थे।’’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us