World Homeopathy Day 2024: कम समय में इन बीमारियों का होम्योपैथी में है अच्छा इलाज, बिना साइड-इफेक्ट का फायदा

World Homeopathy Day 2024: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, होम्योपैथी दवाएं (Homeopathy Medicine) इलाज की दूसरी सबसे लोकप्रिय विधि है।

World Homeopathy Day 2024: कम समय में इन बीमारियों का होम्योपैथी में है अच्छा इलाज, बिना साइड-इफेक्ट का फायदा

World Homeopathy Day 2024: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, होम्योपैथी दवाएं (Homeopathy Medicine) इलाज की दूसरी सबसे लोकप्रिय विधि है।

पूरी दुनिया में इसकी लोकप्रियता अब धीरे-धीरे बढ़ रही है, और वास्तविक नतीजों से पता चलता है कि यह कोरोना (Corona) के साथ-साथ, कनेक्टिव टिशू से संबंधित गड़बड़ियां और कई तरह के ऑटो-इम्यून डिस्ऑर्डर(Auto-Immune Disorder) को नियंत्रित करने में भी मदद करती है।

कुछ एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट को लेकर बढ़ती जागरूकता, इलाज की इनकी सीमित क्षमता या पहले से मौजूद दूसरी बीमारियों के कारण एलोपैथिक दवाओं को सहन करने में असमर्थता की वजह से बड़ी संख्या में लोग इस वैकल्पिक चिकित्सा को अपना रहे हैं।

   इन बीमारियों में होम्योपैथी है खास कारगर

स्किन की बीमारियां

स्किन से जुड़ी बीमारियों के लिए आज से नहीं, बल्कि काफी पहले से होम्योपैथी दवाओं पर लोग भरोसा करते हैं। दाद-खुजली, सोरायसिस, फंगल इन्फेक्शन, रिंगवॉर्म इन सभी के लिए होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह उपचार कील-मुहांसों से निपटने में भी कारगर है।

होम्योपैथी में डिजनरेटिव डिजीज का इलाज

ऐसी बीमारियों जो शरीर की मांसपेशी, हड्डी या किसी अन्य संरचना को क्षति पहुंचाती हैं उन्हें अपक्षयी रोग यानी डिजनरेटिव डिजीज कहा जाता है। ऐसे कई डिजनरेटिव रोग हैं, जिनका इलाज होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की मदद से आसानी से किया जा सकता है।

मासिक धर्म से जुड़ी बीमारियों का इलाज है होम्योपैथी

महिलाओं को कई ऐसी बीमारियां हो जाती हैं, जो उनके मासिक धर्म चक्र को प्रभावित या पूरी तरह से बंद कर देती हैं। होम्योपैथी में दावा किया जाता है, कि महिलाओं के मासिक चक्र से जुड़ी बीमारियों का जड़ से इलाज किया जा सकता है।

होम्योपैथी में मानसिक बीमारियों का इलाज

होम्योपैथिक दवाओं की मदद से सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि कई मानसिक बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है, जिनमें बाइपोलर डिसऑर्डर, ऑटिज्म और डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। साथ ही होम्योपैथी में कई मूड डिसऑर्डर भी ठीक किए जाते हैं।

किडनी की समस्या भी होगी होम्योपैथी से ठीक

अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के चलते किडनी की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। शुगर और बीपी के मरीजों में किडनी से जुड़ी समस्याएं और ज्यादा देखने को मिलती हैं। होम्योपैथी दवाओं की मदद से किडनी इन्फेक्शन, पॉलिसिस्टिक किडनी, यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का उपचार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article