World Heart Day 2023: दिल को बड़ी बीमारियों से दूर रखते है ये फायदेमंद योगासन, ऐसे करें नियमित

दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अगर आप रोजाना तौर पर योग को शामिल कर लें तो फायदेमंद होता है। यहां पर दिल के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए रोज इन योगासन को शामिल करने से राहत मिलेगी।

World Heart Day 2023: दिल को बड़ी बीमारियों से दूर रखते है ये फायदेमंद योगासन, ऐसे करें नियमित

World Heart Day 2023: दुनियाभर में आज जहां पर वर्ल्ड हार्ट डे ( World Heart Day) मनाया जा रहा है तो वहीं पर इस मौके पर दिल को स्वस्थ रखने के लिए सेहत पौष्टिक आहार और एक्टिविटीज को शामिल करना जरूरी होता है। जिससे हार्ट अटैक के साथ ही कई बड़ी बीमारियों को राहत मिलती है।

दिल को स्वस्थ रखने करें योग

यहां पर दिल को स्वस्थ बनाए रखने के लिए अगर आप रोजाना तौर पर योग को शामिल कर लें तो फायदेमंद होता है। यहां पर दिल के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए रोज इन योगासन को शामिल करने से राहत मिलेगी। आइए जानते है इसके बारे में

1- नियमित करें ताड़ासन:

यहां पर दिल को स्वस्थ रखने के लिए आप ताड़ासन योग को कर सकते है इसे करने से आपके हार्ट रेट में सुधार आता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। इतना हीं नहीं जिन लोगों को हार्ट फेल्योर की समस्या हो उनकी सेहत में भी ये योगासन सुधार लाता है।

ताड़ासन योग: जानिए क्या है ताड़ासन और इससे होने वाले लाभ

कोबरा पोज भुजंगासन है फायदेमंद :

यहां पर दिल की तंदरूस्ती के लिए भुजंगासन करते है इसे बोलचाल की भाषा में कोबरा पोज भी कहा जाता है। इतना ही नहीं इस योगासन की मदद से न सिर्फ दिल का स्वास्थ्य दुरुस्त रहता है बल्कि बॉडी में लचीलापन भी आता है, इतना ही नहीं ये योग पीठ दर्द से भी राहत दिलाता है।

भुजंगासन करने की विधि और फायदे, माइग्रेन, अस्थमा जैसी बीमारियों से दिलाता है निजात | हेल्थ News, Times Now Navbharat

वीरभद्रासन:

दिल की तंदरुस्ती के लिए वीराभद्रासन योग फायदेमंद होता है इसे विशेष तौर पर इसे वॉरियर पोज भी पुकारा जाता है। इसे करते समय पैरों के बीच में स्पेस बनाते हुए जमीन पर खड़े रहकर योग किया जाता है, ये योगासन दिल को सेहतमंद रखने में काफी मदद करता है।

वीरभद्रासन-1 करने का सही तरीका, इसके फायदे और सावधानियां | How to do Warrior Pose 1 and what are its benefits

वृक्षासन:

ये योगासन हमारे शरीर में स्थिरता और संतुलन लाता है. इसे करने से न सिर्फ दिल की सेहत अच्छी रहती है बल्कि शरीर को कई दूसरे लाभ भी मिलते हैं. इसमें आपको पेड़ की तरह खड़े होकर एक्टिविटी को करना होता है.

वृक्षासन करने का सही तरीका, इसके फायदे और सावधानियां | Tree pose or Vrikshasana: its process, benefits and precautions in hindi

ये भी पढ़ें

MP Ujjain News: उज्जैन केस में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग सक्रिय, मूक दर्शक बने लोगों पर भी कार्रवाई के निर्देश

Karnataka Bandh Today: कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, धारा 144 लागू

Chhattisgarh News: हाथियों के आने की पूर्व सूचना देगा वन विभाग, दो मोबाइल एप तैयार, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

MP Weather Update: कल से नया सिस्टम दिखाएगा असर, फिर से बारिश के आसार, भोपाल में खिलेगी धूप

Weather Update Today: IMD ने इन जगहों पर जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Heart Healthy, World Heart day 2023, Yoga Asana benefits, yoga benefits, yoga Benefits health

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article