वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे 2024 पर जानें आपके फ्रूट्स में केमिकल है या नहीं या कैसे जान सकते हैं। आईये आज हम आपको बताते हैं। आप तरबूज पर विनेगर लगाकर कर पता कर सकते हैं। फल की स्किन में डैमज से पहचानें केमिकल्स की मदद से बनता है अनाज वहीं आप अनाज को लेबोरेटरीज में भी टेस्ट करा सकते है। फूड मडेरियल को NABL लेबोरेटरीज में चेक कराएं। अगर आप जनरल टेस्ट कराते हैं तो आपके 2000 से 3000 रुपए तक का चार्ज लगता है। वहीं अगर आप पेस्टिसाइड टेस्ट कराते हैं तो इसका चार्ज 10 हजार रुपए तक लग सकता है।
प्राइवेट लेबोरेटरीज में 5-10 दिन में मिल जाती है इस टेस्ट की रिपोर्ट। और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट में कर सकते हैं कम्पलेंट अगर आप एमपी में हैं तो 181 पर शिकायत कर सकते हैं।