World First-Aid Day 2023: दुर्घटना या फिर कोई आकस्मिक घटना कब हो जाए इसकी कोई निश्चित्ता नहीं होती है ऐसे मे आपके पास घर हो बाहर प्राथमिक उपचार के तौर पर फर्स्ट एड हो तो तुरंत इलाज मिल जाता है। इसे लेकर ही आज 9 नवंबर को दुनियाभर में फर्स्ट एड डे मनाया जाता है।
इसमें बच्चों को अक्सर खेलते समय चोट लगती रहती है। ऐसी परिस्थिति में वह पैनिक न करें और क्या जरूरी कदम उठाएं इसके बारे में उन्हें जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है।
वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाने का उद्देश्य
आपको बताते चलें, आज दुनिया में वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाने का उद्देश्य लोगों में फर्स्ट एड के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। किस तरह आप फर्स्ट एड की मदद से अपने परिवार की, दोस्तों की सहायता कर सकते हैं, जिसके बारे में जानकारी होना भी जरूरी है।
बताया जा रहा है कि, इस दिवस को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट द्वारा साल 2000 में पहली बार वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाया गया था। तब से हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाया जाने लगा।
जानें फर्स्ट एड किट में क्या-क्या होना जरूरी
यहां पर फर्स्ट एड किट का घर हो या बाहर दोनों जगह होना जरूरी होता है, इसे बनाने के लिए आप किसी भी खाली डब्बे को अच्छे से साफ कर लें। उसके ऊपरी हिस्से पर लाल टेप या रंग से क्रॉस का मार्क लगा लें ताकि इमरजेंसी में बॉक्स पहचानने में कोई समस्या न हो।
इस डिब्बे में बैंड एड, पट्टी, एंटीसेप्टिक क्रीम, बुखार और सिर दर्द की दवाई, डायरिया की दवाई, पेन रिलीफ स्प्रे, गरम पट्टी, बरनॉल, एंटी एसिड, डिटॉल और एंटी बैक्टीरियल क्रीम रखें इन चीजों को होने से आपका फर्स्ट एड किट तैयार है। यह आप बच्चों के साथ भी बना सकते हैं, जिससे उन्हें इसके बारे में जानकारी होगी।
ये भी पढ़ें
Pitru Paksha 2023: आपने कहां लगाई है पितरों की तस्वीर, जान लें सही दिशा, वरना लग सकता है पितृ दोष
MP News: मिर्ची बाबा ने सरकार के खिलाफ व्यक्त की नाराजगी, मंत्रोच्चारण के साथ कराया मुंडन
MP News: तमिलनाडु के तीन युवक गिरफ्तार, हॉस्टल से लैपटॉप और मोबाइल चुराने के आरोप
first aid, world first aid day, red cross society, फर्स्ट एड