World Environment Day: आज ही बदल लीजिए अपनी ये आदतें, पर्यावरण को कम से कम होगा नुकसान

World Environment Day: आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस धरती पर इंसान ही एक ऐसा जीव है जो प्रकृति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। आपको अपनी रोज की कुछ आदतों को बदलना चाहिए जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचेगा।

World Environment Day Change habits Ways to protect the environment

World Environment Day

आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस धरती पर इंसान ही एक ऐसा जीव है जो प्रकृति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। आपको अपनी रोज की कुछ आदतों को बदलना चाहिए जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा।

आप एक आदत बदलेंगे तो ये पर्यावरण को बचाने की ओर एक कदम होगा

पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें

Polythene use

आदत बदलें - हर बार बाजार से किसी भी सामान के लिए पॉलीथीन लेने की बजाय कपड़े या जूट का बैग साथ लेकर जाएं।

फायदा - प्लास्टिक से नदियां, मिट्टी और समुद्र प्रदूषित होते हैं।

पानी की बर्बादी रोकें

water use

आदत बदलें - नल खुला छोड़कर दांत साफ न करें, नहाते वक्त शावर का कम इस्तेमाल करें। जितना हो सके पानी बचाएं।

फायदा - पानी बचाकर हम जल संकट से लड़ सकते हैं और जल स्रोतों का संरक्षण कर सकते हैं।

बिजली की बचत

save electricity

आदत बदलें - कमरे से निकलते समय लाइट्स, पंखे और चार्जर बंद कर दें। ये बहुत छोटी चीज है लेकिन इससे बड़ा फायदा होगा।

फायदा - ऊर्जा की बचत होगी और कोयला जैसे प्राकृतिक संसाधनों की खपत कम होगी।

सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करें

single use plastic

आदत बदलें - डिस्पोजेबल कप, प्लेट, चम्मच की जगह स्टील या बायोडिग्रेडेबल चीजें इस्तेमाल करें।

फायदा - इससे कचरा कम होगा और मिट्टी प्रदूषित होने से बचेगी।

पौधे लगाएं

plantation

आदत बदलें - जन्मदिन या खास मौकों एक पौधा लगाने की आदत बनाएं। दूसरों को भी प्रेरित करें।

फायदा - हरियाली बढ़ेगी और वायु प्रदूषण कम होगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article