/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/World-Environment-Day-Change-habits-Ways-to-protect-the-environment.webp)
World Environment Day
आज विश्व पर्यावरण दिवस है। इस धरती पर इंसान ही एक ऐसा जीव है जो प्रकृति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। आपको अपनी रोज की कुछ आदतों को बदलना चाहिए जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होगा।
आप एक आदत बदलेंगे तो ये पर्यावरण को बचाने की ओर एक कदम होगा
पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Polythene-use-300x169.webp)
आदत बदलें - हर बार बाजार से किसी भी सामान के लिए पॉलीथीन लेने की बजाय कपड़े या जूट का बैग साथ लेकर जाएं।
फायदा - प्लास्टिक से नदियां, मिट्टी और समुद्र प्रदूषित होते हैं।
पानी की बर्बादी रोकें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/water-use-300x200.webp)
आदत बदलें - नल खुला छोड़कर दांत साफ न करें, नहाते वक्त शावर का कम इस्तेमाल करें। जितना हो सके पानी बचाएं।
फायदा - पानी बचाकर हम जल संकट से लड़ सकते हैं और जल स्रोतों का संरक्षण कर सकते हैं।
बिजली की बचत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/save-electricity-300x200.webp)
आदत बदलें - कमरे से निकलते समय लाइट्स, पंखे और चार्जर बंद कर दें। ये बहुत छोटी चीज है लेकिन इससे बड़ा फायदा होगा।
फायदा - ऊर्जा की बचत होगी और कोयला जैसे प्राकृतिक संसाधनों की खपत कम होगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/single-use-plastic-300x200.webp)
आदत बदलें - डिस्पोजेबल कप, प्लेट, चम्मच की जगह स्टील या बायोडिग्रेडेबल चीजें इस्तेमाल करें।
फायदा - इससे कचरा कम होगा और मिट्टी प्रदूषित होने से बचेगी।
पौधे लगाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/plantation-300x169.webp)
आदत बदलें - जन्मदिन या खास मौकों एक पौधा लगाने की आदत बनाएं। दूसरों को भी प्रेरित करें।
फायदा - हरियाली बढ़ेगी और वायु प्रदूषण कम होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें