Madhya PradeshPride : विश्व कप विजेता क्रांति गौड़ को 1 करोड़ का इनाम, CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान

Madhya PradeshPride : विश्व कप विजेता क्रांति गौड़ को 1 करोड़ का इनाम, CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पहली बार खिताब अपने नाम किया और इस जीत में मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ का अहम योगदान रहा..... छतरपुर जिले के छोटे से गांव घुवारा की रहने वाली क्रांति ने नंगे पैर खेलना शुरू किया था, क्योंकि जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे। लेकिन मेहनत, जुनून और सपनों ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया.... क्रांति की कहानी संघर्ष और हिम्मत की मिसाल है। मां ने गहने बेचकर उन्हें क्रिकेट खेलने भेजा, कोच ने मदद की, और 14 साल की उम्र में उन्होंने लेदर बॉल क्रिकेट में कदम रखा। 2017 के इंटर-स्टेट टूर्नामेंट में जब उन्होंने पहला मैच खेला तो 25 रन बनाकर और 2 विकेट लेकर Player of the Match बनीं.... वही मैच उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.... 2025 के वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट और फाइनल में 1 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.... घुवारा की यह बेटी आज पूरे देश की शान बन चुकी है — क्रांति गौड़ ने संघर्ष से सफलता तक की ऐसी मिसाल दी है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.... आज जब पूरी टीम देश को गर्व महसूस करा रही है, तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा “क्रांति जैसी बेटियां ही देश की असली ताकत हैं....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article