भोपाल। खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 16 मार्च की शाम 4 बजे बताया कि वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने सिंगापुर की टीम भोपाल पहुंची। भोपाल एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। आप केा बता दें कि वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप मेजबानी के लिये. भोपाल (Bhopal) के बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य शूटिंग अकादमी में 20 से 27 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप रायफल, पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप देश की पहली 83 मी.x27 मी. वातानुकूलित इण्डोर रेंज में होगी. इसमें 33 देशों के 325 खिलाड़ी एवं 75 ऑफिशियल्स शामिल होंगे ।
welcome to Bhopal
वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने भोपाल पहुंची सिंगापुर की टीम का एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।@issf_official @Media_SAI @IndiaSports @OfficialNRAI pic.twitter.com/inAIoCuMiN
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) March 16, 2023
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि आईएसएसएफ वर्ल्ड कप भारतीय राष्ट्रीय रायफल महासंघ (एनआरएआई) नई दिल्ली (New Delhi) के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है. साथ ही तकनीकी सहयोग के लिये एसआईयूएस स्विटजरलैण्ड के चार एक्सपर्ट भी भोपाल (Bhopal) आयेंगे। चैम्पियनशिप के लिये मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फायनल रेंज का निर्माण किया गया है।