Cricket World Cup 2023: इतने तारीख से खेला जाएगा वर्ल्ड कप, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Cricket World Cup 2023: इतने तारीख से खेला जाएगा वर्ल्ड कप, अहमदाबाद में होगा फाइनल Cricket World Cup 2023: World Cup will be played from this date, final will be held in Ahmedabad

Cricket World Cup 2023: इतने तारीख से खेला जाएगा वर्ल्ड कप, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Cricket World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है। बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर से इसकी शुरूआत हो सकती है और यह 19 नवंबर तक चलेगा।

ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जो क्षमता के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वेन्यूज की बात करें तो बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई सहित कुल 12 स्थानों को चुना गया है।

publive-image

पाकिस्तानी टीम को मिलेगा भारत का वीजा

जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि बीसीसीआई को भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी मिल रही थी। हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी की तिमाही बैठक में BCCI ने आश्वासन दिया है कि पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट के लिए वीजा मिलेगा।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में टीम इंडिया जुटी हुई है। वर्तमान में रोहित एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं जो अभी 1-1 से बराबरी पर हैं। सीरीज का फाइनल वनडे मुकाबला आज यानी 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article