World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच में DRS का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज हुए वॉर्नर

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में DRS का फैसला अपने खिलाफ जाने...

World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच में DRS का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज हुए वॉर्नर

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में DRS का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज और दुखी हैं और उन्होंने व्यवस्था में अधिक जवाबदेही की मांग की है।

DRS के फैसले पर नाराज वॉर्नर

डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में DRS का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज हैं और उन्होंने व्यवस्था में को लेकर सही से जवाब देने की मांग की है। आस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्री लंका के खिलाफ यह मैच 5 विकेट से जीता।

वॉर्नर को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने आउट किया था। वॉर्नर ने इसपर कहा, “मैने कभी नहीं देखा कि हॉक आई ने बताया हो कि तकनीक कैसे काम करती है। यह सिर्फ टीवी के लिये है। उन्हें हमें बताना चाहिये कि यह कैसे काम करती है।

बल्लेबाज इंतजार करते हुए चिढ जाये: वॉर्नर

इसके बाद हम तय करेंगे कि उन्हें रेफर करना है या नहीं। मैने मैदानी अंपायर से पूछा कि मुझे आउट क्यो दिया गया। उन्होंने कहा कि गेंद पीछे की ओर स्विंग होकर स्टम्प पर लग रही थी। मुझे ऐसा नहीं लगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि यहां बॉल ट्रैकिंग फैसलों में आस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक समय लग रहा है। उन्होंने कहा, “यहां इतना समय लग रहा है कि बल्लेबाज इंतजार करते हुए चिढ जाये।”

लेग स्पिनर एडम जम्पा (47 रन पर 4 विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (32 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ICC वनडे वर्ल्ड कप मैच में सोमवार को श्रीलंका को 88 गेंद शेष रहते 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें: 

Sikkim Flash Flood: सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में अब भी 76 लोग लापता, लगातार मिल रहे शव

MP Election 2023: सीएम शिवराज बोले- कमलनाथ ने दिग्विजय को पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है

CG Elections 2023: रमन सिंह ने क्यों की दूसरे चरण के मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग, पढ़ें पूरी खबर

Ranbir Protects Waheeda Rehman: रणबीर कपूर ने वहीदा रहमान को किया प्रोटेक्ट, पैपराज़ी पास से ले रहे थे फोटोज

MP News: मजदूरों ने मेडिकल पर किया पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस से भी झड़प, इलाके में लगाई धारा 144

world cup 2023, icc world cup 2023, aus vs sl, david warner, australia vs pakistan, aus vs pak  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article