World Cup 2023: शाकिब हुए वर्ल्ड कप से बाहर, आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे, पिछले मैच में हुआ था बवाल

World Cup 2023: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबल नहीं खेल पाएंगे और वे मंगलवार को...

World Cup 2023: शाकिब हुए वर्ल्ड कप से बाहर, आखिरी मैच नहीं खेल पाएंगे, पिछले मैच में हुआ था बवाल

World Cup 2023: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबल नहीं खेल पाएंगे और वे मंगलवार को वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

AUS के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे शाकिब

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबले से मंगलवार को बाहर हो गए।

इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने सोमवार को फिरोज शाह कोटला में श्रीलंका पर बांग्लादेश की 3 विकेट की जीत के दौरान बल्लेबाजी करते समय उंगली में चोट लग गई थी।

उंगली में हुआ फ्रैक्चर

मैच के बाद एक्स-रे जांच में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को पुणे में खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गए हैं।

ICC ने बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान के हवाले से मंगलवार को कहा, “शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में उंगली पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा।”

3 से 4 सप्ताह में होंगे ठीक

उन्होंने कहा, “मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ जिसमें बाएं ‘पीआईपी’ जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

इस चोट के 3 से 4 सप्ताह में ठीक होने का अनुमान है। वह अपने रिहैबिलिटेशन (चोट से उपचार और उबरने की प्रक्रिया) के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे।”

विवादों में भी थे शाकिब       

बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। टीम ने सोमवार को श्रीलंका को 3 से विकेट से हराया था।

शाकिब श्रीलंका के अनुभवी ऑल राउंडर एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील कर विवादों में आ गये थे।

उन्होंने हालांकि इस मैच में गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया। वह इस मैच में दो विकेट लेने के बाद 65 गेंद में 82 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच भी बने।

ये भी पढ़ें: 

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

world cup 2023, icc world cup 2023, ban vs aus, bangladesh vs australia, aus vs ban, australia vs bangladesh, shakib al hasan, angelo mathews

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article