World Cup 2023: ‘पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है’, सौरव गांगुली ने भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम को लेकर दिया बड़ा स्टैट्मेन्ट

World Cup 2023: सौरव गांगुली का मानना है अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भारत को जिताने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा।

World Cup 2023: ‘पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है’, सौरव गांगुली ने भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम को लेकर दिया बड़ा स्टैट्मेन्ट

World Cup 2023: भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उन्होंने कहा कि अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भारत को जिताने का दारोमदार बल्लेबाजों पर रहेगा।

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से भारत आईसीसी टूर्नामेंटों में सेमीफाइनल और फाइनल समेत आठ नॉकआउट मैच खेल चुका है लेकिन खिताब नहीं जीता।

गांगुली ने यहां साइकिल अगरबत्ती के 75 वर्ष पूरे होने पर नये उत्पादों के लांच के मौके पर कहा, “आप हर समय विश्व कप नहीं जीत सकते, बुरा समय भी आता है।”

भारतीय टीम को बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी

उन्होंने कहा, “भारतीय टीम को बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, ऐसा करने पर वे जीत सकते हैं।” भारत ने एशिया कप के लिये 17 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना है। इस बारे में गांगुली ने कहा, “उन्होंने चहल की बजाय अक्षर पटेल को उसकी बल्लेबाजी की वजह से चुना। मुझे लगता है कि यह अच्छा फैसला है।

किसी के चोटिल होने पर चहल अभी भी टीम में आ सकते हैं। यह 17 सदस्यीय टीम है तो दो को वैसे भी बाहर जाना होगा।”

पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है

एशिया कप की शुरुआत अगस्त के अंत में होगी और ये 17 सितंबर तक चलेगा। भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप में दो सितंबर को होगा। इस पर गांगुली ने कहा, “पाकिस्तानी टीम बहुत अच्छी है।

उनके पास नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे उम्दा गेंदबाज हैं। भारतीय टीम भी मजबूत है और यह निर्भर करता है कि मैच के दिन टीमें कैसा खेलती हैं।’’

एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जो की 19 नवंबर तक चलेगा। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

CG Election 2023: जानिए पूर्व सीएम डॉ. रमन कुमार से जुड़ी खास बातें, UN भी कर चुका है सराहना

World Wrestling Championship 2023: विश्व चैम्पियनशिप के लिये कुश्ती के ट्रायल 25 और 26 अगस्त को होंगे, जानें पूरी खबर

Business Ideas: अपने हूनर से घर बैठे करें हर महीने हज़ारों की कमाई, मदद करेगी ये 4 टिप्स

Chess World Cup Final: इतिहास रचने से चूके प्रज्ञानानंदा, कार्लसन ने जीता पहला विश्व कप, प्रज्ञानानंदा दूसरे स्थान पर रहे

Antim Panghal: ‘उनसे बेहतर करने की कोशिश करूंगी’, अंतिम पंघाल ने विनेश को लेकर दिया बड़ा स्टैट्मेन्ट

world cup 2023, world cup, asia cup 2023, indian cricket team, sourav ganguli, pcb, icc cricket world cup 2023, 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article