World Cup 2023: ‘मेरा अंतिम वर्ल्ड कप...’, अश्विन ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को स्वीकार किया कि 5 अक्टूबर से शुरु होने वाला आगामी विश्व कप भारत की ओर से उनका...

World Cup 2023: ‘मेरा अंतिम वर्ल्ड कप...’, अश्विन ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट, जानें पूरी खबर

World Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को स्वीकार किया कि 5 अक्टूबर से शुरु होने वाला आगामी विश्व कप भारत की ओर से उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है जिसमें इस अनुभवी स्पिनर को चोटिल अक्षर पटेल की जगह मेजबान टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

‘मैं अच्छी लय में हूँ

अश्विन ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त सीरीज के पहले दो वनडे में शानदार प्रदर्शन किया और इसके बाद उन्हें पटेल की जगह टीम में चुना गया। शनिवार को चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले 37 वर्षीय अश्विन ने मैच से पूर्व बातचीत में यह बात स्वीकार की।

अश्विन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, “मैं अच्छी लय में हूं और इस टूर्नामेंट का लुत्फ ले रहा हूं जो मुझे अच्छी लय में रखेगा। यह भारत के लिए मेरा अंतिम विश्व कप हो सकता है इसलिये टूर्नामेंट का आनंद लेना सबसे अहम है।”

‘नहीं सोचा था कि मैं टीम के साथ रहूंगा’

उन्होंने भारतीय टीम में अपने चयन के बारे में कहा, “मै इसके बारे में (टीम में चयन) में कहता कि आप मजाक कर रहे हो। लेकिन जीवन कई उतार चढ़ाव से भरा होता है।

ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां टीम के साथ मौजूद रहूंगा। परिस्थितियों ने सुनिश्चित किया कि मैं आज यहां हूं। टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा दिखाया है।”

‘मैं दोनों तरफ गेंद टर्न करा सकता हूँ’

अश्विन ने वर्ल्ड कप इतिहास में भारत के लिए 10 मैच खेले हैं जिसमें अंतिम मुकाबला 2015 में था। उन्होंने 24.88 के औसत से 17 विकेट झटके हैं और इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट था। मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली के अलावा अश्विन एकमात्र सदस्य हैं जो 2011 में विश्व कप विजयी अभियान का हिस्सा थे।

अश्विन ने कहा कि दबाव से निपटना अहम होगा। उन्होंने कहा, “आप इतना ही कर सकते हो कि गेंद दोनों तरीके से टर्न कराओ और मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूं। इन टूर्नामेंट में दबाव से निपटना अहम होता है और इससे ही तय होगा कि टूर्नामेंट कैसा रहता है।”

ये भी पढ़ें:      

Chhattisgarh News: रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार साल 2023 के लिए मांगे गए आवेदन, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

Banking Exams Preparation Tips: बैंक जॉब का एग्जाम क्रैक करने के लिए, अपनाएं ये 5 टिप्स, मिलेगी सफलता

Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना ने 139वें टीजीसी के लिए आमंत्रित किया आवेदन, जानें क्या है पात्रता

PM Modi Bilaspur Visit: ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’…बिलासपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम, कही ये बातें  

Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में जीता सिल्वर मेडल

world cup 2023, icc world cup 2023, ravichandran ashwin, r ashwin, india vs pakistan, ind vs pak, india vs australia, ind vs aus 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article