World Cup 2023: वर्ल्ड कप ट्रॉफी रोहित शर्मा के लिए नहीं थी लेकिन भारत के ‘निडर कप्तान’ ने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया जबकि मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया।
कोहली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
भारत के वर्ल्ड कप अभियान में विराट कोहली ने एक टूर्नामेंट में 765 रन बनाकर इतिहास रचा और इस दौरान 50वां वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन तथा न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का बल्ला भी खूब बोला। नजर डालते हैं हाल में संपन्न वर्ल्ड कप में टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर।
रोहित शर्मा
अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की हार के साथ 50 ओवर के वर्ल्ड कप में रोहित का सफर खत्म हो गया लेकिन जब वह पीछे मुड़कर देखेंगे तो उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व होगा।
रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में निडर बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 11 मैच में 54.27 के औसत और 125.94 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाकर भारत की जीत की राह आसान की तो नीदरलैंड के खिलाफ 136 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी। रोहित को हालांकि मौजूदा वर्ल्ड कप में अगर याद किया जाएगा तो टॉप क्रम पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जिसने अधिकतर मैचों में भारत की राह आसान की।
रोहित कई बार अर्धशतक पूरा करने से चूक गए लेकिन उनकी आक्रामक पारियों से मध्यक्रम के बल्लेबाजों को नजरें जमाने के लिए समय मिला।
मोहम्मद शमी
हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण भारत को जब अपनी ‘बी’ योजना पर उतरना पड़ा तो शमी को चार मैच के बाद खेलने का मौका मिला।
‘स्पेशल शमी’ हालांकि इस चुनौती पर खरे उतरे और 7 मैच में 10 से कुछ अधिक की औसत से 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शमी ने अपनी सटीक गेंदबाजी और सीम मूवमेंट से दिग्गज बल्लेबाजों को धराशायी किया।
उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर 7 विकेट चटकाए जो इस प्रारूप में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को ‘टूर्नामेंट की खोज’ कहा जा सकता है। भारतीय मूल के तेइस साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप कप में 10 मैच में 3 शतक और 2 अर्धशतक से 64.22 की औसत से 578 रन बनाए।
उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाकर शुरुआत की और फिर ऑस्ट्रेलिया (116) और पाकिस्तान (108) के खिलाफ भी शतक मारे।
क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 50 ओवर के क्रिकेट में अंतिम बार खेल रहा था और उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डिकॉक ने 10 मैच में 4 शतक की मदद से 59.40 की औसत से 594 रन बनाए और एक वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
डिकॉक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाया। मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 174 रन की पारी वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।
एडम जंपा
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम में जंपा सबसे बड़ा नाम नहीं हैं लेकिन वह वर्ल्ड कप में टीम के सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे। यह लेग स्पिनर 11 मैच में 23 विकेट के साथ शमी के बाद टूर्नामेंट का दूसरा सबसे सफल गेंदबाज रहा।
जंपा ने नीदरलैंड के खिलाफ 8, पाकिस्तान के खिलाफ 53 और श्रीलंका के खिलाफ 47 रन देकर 4-4 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:
Least Populous Countries: इन 5 देशों की आबादी 1 लाख से कम, खूबसूरत इतने कि हर कोई बसना चाहे यहां
Bigg Boss 17: एक्स पति आदिल दुर्रानी के साथ बिग बॉस में एंट्री लेगी राखी सावंत? मचेगा जमकर बवाल
MP Railway News: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, भोपाल की ये ट्रेनें 6 दिसंबर तक के लिए कैंसिल
MAHATRANSCO Recruitment 2023: महाराष्ट्र की महाट्रांसको में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
virat kohli, rohit sharma, mohammed shami, rachin ravindra, adam zampa, quinton de kock, world cup 2023, ind vs aus final, world cup 2023 final