World Cup 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद नवीन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के मैच में बुधवार को अफगानिस्तान...

World Cup 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद नवीन ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

World Cup 2023: कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने वनडे वर्ल्ड कप के मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

नवीन और कोहली गले मिले

रोहित ने 84 गेंद की पारी में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 131 रन बनाने के अलावा ईशान किशन (47) के साथ पहले विकेट के लिए 112 गेंद में 156 रन और विराट कोहली (नाबाद 55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 49 रन की साझेदारी की।

कोहली ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 25) के साथ 56 गेंद में 68 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उनके और भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था। भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान बुधवार को कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर किया।

नवीन ने मैच के बाद दिया स्टेटमेंट

नवीन और कोहली के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र के दौरान लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान विवाद हो गया था। इस मैच में नवीन बल्लेबाजी के दौरान कोहली से भिड़ गये थे। मैच के बाद उन्होंने कोहली से हाथ भी नहीं मिलाया था।

विश्व कप के मैच में जब दोनों का आमना सामना हुआ तो कोहली ने इस खिलाड़ी को गले लगाया। नवीन ने मैच के बाद कहा, “मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी।

मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था। लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था। उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है।”

फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे

उन्होंने कहा कि कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहा। इस तेज गेंदबाज ने कहा, “कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए। मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गयी हैं।”

विश्व कप के मैच में नवीन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे को दर्शक कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे। यही नजरा उस समय भी दिखा जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे।    कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी की हूटिंग बंद कर दी।

ये भी पढ़ें: 

Akshay Kumar Son Aarav: पापा की फिल्म देखकर कैसा होता है बच्चों का रिएक्शन, अक्षय ने शेयर की ये बातें

Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, जान लें कलश स्थापना के नियम, महत्व, दिशा, मुहूर्त

12 October History: आज के दिन ही परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ की सरकार का किया था तख्तापलट, जानें घटनाएं

MP Train Cancelled: रतलाम मंडल से चलने वाली पांच ट्रेनें इन तारीखों पर रहेंगी निरस्त,यहां देखें पूरी लिस्ट

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के धन और वित्तीय मामले में सुधार होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

world cup 2023, virat kohli, naveen ul haq, ind vs afg, india vs afghanistan, ind vs afg world cup 2023, virat kohli vs naveen ul haq, ind vs pak, rohit sharma

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article