World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ कई रिकार्ड तोड़ने के बाद रोहित ने अपनी फीलिंग शेयर की, कही बड़ी बात

World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में आसान जीत के दौरान रिकॉर्ड...

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ कई रिकार्ड तोड़ने के बाद रोहित ने अपनी फीलिंग शेयर की, कही बड़ी बात

World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में आसान जीत के दौरान रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि वे रिकॉर्ड के बारे में अधिक नहीं सोचते क्योंकि उन्हें पता है कि अभी लंबा रास्ता तय करना है।

रोहित ने 84 गेंद में 131 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए जिससे भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। रोहित इस दौरान विश्व कप में सर्वाधिक शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने।

‘अभी बहुत आगे जाना है’

रोहित ने कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए मैं खुद का समर्थन कर रहा था। जानता था कि एक बार जब मैं अपनी नजरें जमा लूंगा तो विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी।”

उन्होंने कहा, “विश्व कप में शतक बनाना स्पेशल है। इसे लेकर बहुत खुश हूं। रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता क्योंकि मुझे पता है कि अभी बहुत आगे जाना है और अपनी एकाग्रता नहीं खोनी है जो जरूरी है।

मैं जानता हूं कि टीम को अच्छी शुरुआत देना और जहां तक संभव हो अच्छी स्थिति में पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है। यह कुछ ऐसा है जो मैंने कुछ समय से किया है और मुझे पसंद है। जब यह काम करता है तो अच्छा लगता है।”

‘यूनिवर्सल बॉससे प्रेरणा ली है’

उन्होंने पाक के खिलाफ मैच पर कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच में भी इसी तरह खेलना चाहते हैं। बाहरी चीजों की चिंता नहीं करना चाहता। हम प्रत्येक मैच को इसी तरह देखेंगे।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का क्रिस गेल का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस सफर में खुद ‘यूनिवर्सल बॉस’ से प्रेरणा ली है।

रोहित ने 453 मैचों में यह आंकड़ा छुआ जो गेल से 30 मैच कम है। रोहित ने BCCI द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, “यूनिवर्सल बॉस तो यूनिवर्सल बॉस है। मैने उनसे ही प्रेरणा ली है। इतने साल में हमने देखा है कि वह छक्के लगाने की मशीन है।”

‘इस लय को कायम रखना चाहता हूं’

उन्होंने कहा, “वह भी यही जर्सी (नंबर 45) पहनते हैं। मुझे यकीन है कि वह खुश होंगे क्योंकि 45 नंबर की जर्सी के नाम ही विश्व रिकॉर्ड है। जब मैने खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि छक्के लगा सकूंगा। इसके लिये काफी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि वह रंग लाई।”

उन्होंने कहा, “मैं कभी संतुष्ट नहीं होता और मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं। मेरा फोकस उसी पर है। मेरे लिये यह खुशी का छोटा सा पल है। यह वर्ल्ड कप है जिसका फॉर्मैट अलग है। 9 लीग मैच, सेमीफाइनल और फिर फाइनल। हमारे लिये यह महत्वपूर्ण है कि मैच दर मैच रणनीति बनायें।”

ये भी पढ़ें: 

CG Elections 2023: रायपुर उत्तर विधानसभा से पुरंदर मिश्रा बने BJP प्रत्‍याशी, जानिए क्‍या हैं यहां के चुनावी समीकरण?  

WhatsApp New Update: वॉट्सऐप के ग्रीन कलर में दिखेगा नया बदलाव, इन यूजर्स के लिए है ये नया अपडेट

Bihar Train Accident: डरे-सहमे यात्रियों ने सुनाई खौफ़नाक दास्तान, एक झटके में हुए हादसे का शिकार

Shardiya Navratri 2023: कैसा होना चाहिए नवरात्रि की पूजा का हवन कुंड, ये आकार होता है शुभ

Chhattisgarh News: प्रदेश में कैंसिल हुई इन ट्रेनों को फिर से चलाने के आदेश जारी, यहां देखें गाड़ियों की लिस्ट

world cup 2023, icc world cup 2023, rohit sharma, chris gayle, ind vs afg, india vs afghanistan, rohit sharma records, most sixes in cricket, most centuries in cricket, indian cricket team, virat kohli

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article