World Cup 2023: 3 टीमें, 3 दिन और 1 स्थान: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत?

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर जादुई जीत के बाद यह तय हो गया कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका...

World Cup 2023: 3 टीमें, 3 दिन और 1 स्थान: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत?

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर जादुई जीत के बाद यह तय हो गया कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा लेकिन भारत के खिलाफ खेलने के लिये अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं।

NZvsSL मैच में बारिश की संभावना   

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 8-8 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ही उनके क्रम में अंतर है। न्यूजीलैंड का रनरेट (+0.398 ) सबसे ज्यादा है जो बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका से खेलेगी।

उसे अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि पाकिस्तान (+0.036 ) और अफगानिस्तान (-0.038) हार जायें।

न्यूजीलैंड लगातार 4 मैच हार चुका है और बेंगलुरू में मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है। ईडन गार्डंस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है। इसके लिये पाकिस्तान को शनिवार को इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी।

पाकिस्तानी टीम फायदे में

बाबर आजम की टीम लय में लौट रही है और उसे एक बड़ी जीत की जरूरत है। उसके पास फायदा यह है कि उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों के बाद खेलना है लिहाजा उसे सारे समीकरण पता होंगे।

अफगानिस्तान का सामना शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है। यानी पाकिस्तानी टीम शनिवार को ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड से खेलेगी तो उसे नेट रनरेट का पता होगा।

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये दक्षिण अफ्रीका को काफी बड़े अंतर से हराना होगा क्योंकि नेट रनरेट में वह सबसे पीछे है। वैसे अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हार जाते हैं तो उसका काम सिर्फ जीत से चल जायेगा।

NEDभी कर सकती है चमत्कार

नीदरलैंड टीम के 4 अंक है और तकनीकी तौर पर उसे भी बाहर नहीं कहा जा सकता। अगर बचे हुए दोनों मैच जीत लिये तो उसके भी 8 अंक हो जायेंगे।

उसे इंग्लैंड और भारत से बाकी दो मैच खेलने है जिसें उसे भारी उलटफेर करना होगा क्योंकि उसका रनरेट -1.504 है। वैसे इसकी संभावना कम ही लग रही है क्योंकि उसे बाकी मैचों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हार की दुआ करनी होगी।

ये भी पढ़ें: 

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

world cup 2023, icc world cup 2023, 2023 world cup, nz vs sl, ind vs pak, eng vs pak, pak vs eng, ind vs ned, aus vs ban

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article