World Class Railway Station" Rani Kamalapati" : वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति का उद्घाटन आज, पीएम के आने का काउनडाउन शुरू

World Class Railway Station" Rani Kamalapati" : वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति का उद्घाटन आज, पीएम के आने का काउनडाउन शुरू world-class-railway-station-rani-kamalapati-inauguration-of-world-class-railway-station-rani-kamalapati-today-countdown-for-pms-arrival-begins

World Class Railway Station

भोपाल। (भाषा) टाइगर स्टेट के World Class Railway Station" Rani Kamalapati" नाम से पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश की धरती पर आज यानि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड क्लास स्टेशन रानी कमलापति का उद्घाटन करेंगे। जिसे लेकर मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने स्टेशन पर टाइगर्स को दर्शाते हुए एक छोटी से प्रदर्शनी लगाई है। इसी के साथ ही पीएम मोदी का जिम्मा 10 मंत्रियों को सौपा गया है। जंबूरी मैदान में जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। साथ ही शिवराज सिंह की योजनाओं का उद्धाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी भोपाल आ रहे हैं। 15 नवंबर यानि आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक के रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। भेल गोविंदपुरा से लेकर अवधपुरी चौक और बोर्ड ऑफिस से स्टेशन तक रोड बंद रहेगी।  इससे शहर में लो- फ्लोर बसों का संचालन भी प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article