रायपुर। CG News: कामकाजी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 1500 झूलाघर बनाएगी। जिससे कामकाजी महिलाएं अपने 6 माह से लेकर 6 साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी में छोड़कर काम पर जा सकेंगी। महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए हैं।
गांवों में होगी बच्चों की सर्वे
सरकार प्रदेश के सभी गांवों मे सर्वे कराएगी। इसके साथ ही गंभीर कुपोषण वाले बच्चों को भी चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में झूलाघर बनाए जाएंगे।
पोषण वाटिका होंगी तैयार
समक्षा बैठक में सचिव शम्मी आबिदी ने निर्देश देते हुए कहा, पीएम जनमन योजना के तहत डोर-टू-डोर जाकर पि विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों का सर्वे करें। जिससे उन्हें आंगनबाड़ी की सेवाओं का लाभ मिल सके।
इसके साथ उन्होने कहा कि, जिस भी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका तैयार नहीं है, वहां पोषण वाटिकाएं तैयार कराई जाएं। इसके साथ ही बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए।
कुपोषित बच्चों की होगी मॉनिटरिंग
सचिव शम्मी आबिदी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की विशेष रूप से निगरानी की जाए। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर पोर्टल पर मॉनिटरिंग करें।
इसके साथ ही उन्होंने, पीएम जनमन योजना के तहत गंभीर बीमारी, मानसिक रूप से दिव्यांग समेत अन्य बीमारियों से पीडित बच्चों का उच्च स्तरीय इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:
ESIC Recruitment 2024: फैकेल्टी से लेकर स्पेशलिस्ट तक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन
Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह