Fire in HPCL Plant: एचपीसीएल प्लांट में लगी आग में 6 वर्कर्स फंसे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Fire in HPCL Plant: एचपीसीएल प्लांट में लगी आग में 6 वर्कर्स फंसे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां , workers trapped in fire in HPCL plant fire brigade reached the spot

Fire in HPCL Plant: एचपीसीएल प्लांट में लगी आग में 6 वर्कर्स फंसे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

आध्र प्रदेश। विशाखापट्टनम स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) में मंगलवार की दोपहर बाद आग लग गई। इसमें कितना नुकसान हुआ यह अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपीसीएल पुराने टर्मिनल के क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट (crude distillation unit) में आग लग गई।

इसके फौरन बाद इमरजेंसी सायरन बजी और कर्मचारी और श्रमिक यूनिट से बाहर निकलकर आ गए। प्लांट से बाहर आए कुछ श्रमिकों ने बताया- विस्फोट जैसी जोरदार आवाज सुनाई पड़ी और उसके बाद आग के गोले निकल रहे थे। सायरन बजते हुए हम सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। आग लगने के फौरन बाद प्लांट में मौजूद और बाहर से आई दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article