CG News: सक्ती जिले के मजदूरों को पंजाब में बनाया बंधक, वीडियो हुआ जारी

सक्ती जिले के मजदूरों को पंजाब ईंट भट्ठी में बंधक बनाया गया है। बंधक मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर छुड़ाने की गुहार लगाई है।

CG News: सक्ती जिले के मजदूरों को पंजाब में बनाया बंधक, वीडियो हुआ जारी

CG Janjgir Champa News: सक्ती जिले के मजदूरों को पंजाब ईंट भट्ठी में बंधक बनाया गया है। बंधक मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर शासन से छुड़ाने की गुहार लगाई है।

सूत्रों के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर जिले के जलालपुर ईंट भट्ठी में खर्री गांव में बच्चे, महिला समेत 16 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसमें सारे मजदूर बस्ती बाराद्वार के लेबर दलाल द्वारा आए थे।

लेकिन  इन मजदूरों को ले जाने वाले दलाल फरार हो गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1734100071854018592

भट्ठी मालिक से लिए थे लाखों रूपए

बता दें इन सक्ती जिले के बंधक मजदूरों को लेबर दलाल द्वारा पंजाब लाया गया था। जिसके बाद लेबर बच्चों समेत 16 बंधक मजदूरों के बदले भट्ठी के मालिक से लाखों रूपए लेकर फरार हो गया है।

अब मजदूरों को बंधक बनाकर मारने पीटने की धमकियां दी जा रही है। मजदूरों को खाने-पीने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद मजदूरों ने वीडियो जारी कर शासन से मदद की गुहार लगाई है।

एक बंधक मजदूर ने बनाया वीडियो

बंधक मजदूरों द्वारा जारी वीडियो में एक मजदूर अपने जिले का नाम बताते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे  में बता रहा है. इस वीडियो में आप देख सकतें हैं घटनाक्रम बताने वाले युवक के साथ छोटे बच्चे और महिलाएं भी दिख रहें हैं।

यह भी पढ़ें:

 Asad Shafiq Retirement: पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने लिया संन्यास, कही ये बड़ी बात

MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, भोपाल पहुंचे तीनों पर्यवेक्षक, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा

Aaj Ka Shubh Kaal – 11 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष (माघ) माह की चतुर्दशी तिथि का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहर भीषण ठंड की चपेट में, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP Next CM: आ गई CM के फैसले की बारी, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम 5 बजे तक हो जाएगा खुलासा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article