जयपुर में बीजेपी दफ्तर आपस में भिड़ गए कार्यकर्ता, बहस के बाद हो गई हाथापाई
अनुशासित कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में आज प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही अनुशासन टूटता दिखा। यह अनुशासन ऐसे टूटा कि प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही दो नेता आपस में भिड़ गए। यह देखकर राठौड़ भी हैरान रह गए। बाद में अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दोनों को छुड़ाया। लेकिन इस दौरान वहां बैठे कुछ कार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो बना लिया और कुछ ही देर में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बीजेपी में अनुशासन का भ्रम टूट गया।