Women's World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मैच पर मंडरा रहा बारिश का संकट, ये चौंकाने वाली डिटेल्‍स आईं सामने

Women's World Cup Final: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

icc women worldcup final india vs shouth africa

icc women worldcup final india vs shouth africa

हाइलाइट्स

  • रविवार को  दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत का मुकाबला
  • डीवाय पाटिल स्‍टेडियम में होगा महिला विश्व कप का फाइनल
  • मैंच पर मडरा रहा है बारिश का खतरा

Women's World Cup Final: रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पूरे एनर्जी से भरपूर और दिलचस्प होने वाला है। विश्व एक बार फिर से नया चैंपियन बनते हुए देखेगा।  
publive-image
मगर रविवार के इस मुकाबले से पहले इस मैंच पर बारिश का संकट मडरा रहा है जिससे फैंस के अरमानो पर पानी फिर सकता है। क्योंकि नवी मुंबई से सटे इलाकों में बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर आंधी-तूफान की आशंका जताई है। अगर आपको याद हो तो इसी स्टेडियम में भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला रद हो गया था। एक्‍यूवेदर के मुताबिक रविवार 63 प्रतिशत बारिश हो सकती है, और शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

— BCCI Women (@BCCIWomen) November 1, 2025


अगर बारिश हो गई तो क्या होगा 

अगर रविवार यानि कल बारिश हो गई और सोमवार तक नहीं रूकी तो फिर दोनों टीमें ट्रॉफी को आपस में शेयर करेंगी, मतलब भारत और दक्षिण अफ्रिका दोनों टीमें संयुक्त चैंपियन कहलाएंगी और ये ना भारत के फैंस चाहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के फैंस चाहेंगे कि ट्रॉफी शेयर की जाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को क्या होता है। फैंस ये प्रार्थना करें कि रविवार को बारिश ना हो और कोई एक चैंपियन बने।

यह भी पढ़ें: Sainik School Admission Date 2026: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

रिजर्व डे के दिन पूरा किया जाएगा मैंच 

आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व रखा है। रिजर्व डे का मतलब यह कि जिस बारिश हो गई या फिर किसी और कारण से मैच जिस दिन प्रस्तावित है उस दिन पूरा नहीं पाया तो उसके अगले दिन वह मुकाबला खेला जाएगा,मौसम की चेतावनी सोमवार के दिन भी डरा रही है। एक्‍यूवेदर की मानें तो सोमवार को 55 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

Raipur Archery Championship: रायपुर में होगी राष्ट्रीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता, 12 जोन के शीर्ष खिलाड़ी आमने-सामने

Raipur Railway Archery Championship

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (SECRSA) की ओर से आयोजित 15वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित सेकरसा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article