Ind vs Eng ODI Indore Match: महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने विमेंस को जीत जरूरी, इंग्लैंड से आज मुकाबला

Ind vs Eng ODI Indore Match: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच आज इंदौर में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होगा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी।

MP Dhanteras: इंदौर में 500 करोड़ के वाहन बिके, भोपाल में 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार, जबलपुर-ग्वालियर भी पीछे नहीं

Ind vs Eng ODI Indore Match

हाइलाइट्स

  • भारत को इंग्लैंड पर जीत जरूरी
  • रन रेट सुधारना बड़ी चुनौती होगी
  • स्टेडियम में सीमित गेटों से प्रवेश

Ind vs Eng ODI Indore Match: महिला वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच आज यानी 19 अक्टूबर को इंदौर में होगा। जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाले उषा राजे होलकर स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए 18 हजार टिकट बिक चुके हैं।

इंदौर लकी है टीम इंडिया के लिए

भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम होगा, क्योंकि टॉप-4 में जगह बनाने के लिए उसे इंग्लैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अब तक उषा राजे स्टेडियम में खेले गए सात वनडे मुकाबलों में भारत अपराजित रहा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम पिछली दो हारों को भुलाकर जीत की लय वापस पाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। एमपीसीए (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

स्मृति और क्रांति पर रहेंगी नजरें

[caption id="attachment_917403" align="alignnone" width="908"]publive-image क्रांति गौड़ और स्मृति मंधाना।[/caption]

छतरपुर की रहने वाली क्रांति गौड़ का यह अपना मैदान है। गेंदबाजी में उन्हें लाभ मिलने की उम्मीद है। स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल ने 10 मैचों में 34.40 की औसत से 344 रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी।

रन रेट पर भी रहेगा दबाव

वर्ल्ड कप अभियान में भारत को लगातार साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि इंग्लैंड अब तक अजेय है। भारतीय टीम को आज के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भी खेलना है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों मजबूत टीमें हैं, इसलिए भारत को न केवल जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रन रेट भी बेहतर रखना होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पिछला वनडे मुकाबला 2025 में चेस्टर-ली-स्ट्रीट में हुआ था, जिसमें भारत ने 319 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 13 रनों से जीत हासिल की थी।

[caption id="attachment_917396" align="alignnone" width="900"]publive-image इंदौर के हाेलकर स्टेडियम में शनिवार को बारिश के बाद इंडियन विमेंस टीम ने प्रैक्टिस की।[/caption]

स्टेडियम में ये सामान ले जान बैन

एमपीसीए सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि दर्शक स्टेडियम में रेडियो, कैमरा, हेलमेट, शीशे, हैंडबैग, पटाखे, ट्रांजिस्टर, माचिस और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा बोतल, सिगरेट, लैपटॉप, इंजेक्शन, टिफिन, डिब्बे, पावर बैंक, बड़े लेडीज बैग और सेल्फी स्टिक पर भी रोक लगाई गई है।

एंट्री के लिए केवल तीन गेट

मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा और दर्शकों को 12:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी गई है। कुल आठ गेटों में से केवल तीन—उषा राजे, सतीश मल्होत्रा और एक अन्य गेट से ही एंट्री दी जाएगी। लास्ट मिनट टिकटिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फैल की ओर से आने वाले दर्शक जंजीरावाला चौराहे से स्टेडियम में एंट्री करेंगे।
  • लैंटर्न चौराहा इंदौर की ओर से आने वाले दर्शक पैदल स्टेडियम पहुंच सकेंगे।
  • केवल पासधारी वाहनों को ही स्टेडियम क्षेत्र में एंट्री की अनुमति होगी।
  • पासधारक वाहनों की पार्किंग विवेकानंद स्कूल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, अभय प्रशाल, आईटीसी, यशवंत क्लब और आईडीए कॉम्पलेक्स में रहेगी।
  • बिना पास वाले वाहनों के लिए बाल विनय मंदिर स्कूल परिसर, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फैल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मैच खत्म होने तक इन रूट्स पर जाने से बचें

  • लैंटर्न चौराहे से जंजीरावाला चौराहा जाने वाला मार्ग दोपहर 1 बजे से मैच खत्म तक आम वाहनों के लिए बंद रहेगा।
  • मैच खत्म होने से एक घंटे पहले से इस मार्ग पर केवल एक साइड से ट्रैफिक चालू रहेगा।
  • एमजी रोड, रेस कोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज क्षेत्र में लोडिंग वाहनों का आना पूरी तरह बंद रहेगा।

भारतीय महिला टीम:

  • हरमनप्रीत कौर (c)
  • उमा छेत्री
  • हरलीन देओल
  • क्रांति गौड़
  • ऋचा घोष
  • अमनजोत कौर
  • स्मृति मंधाना
  • शेफाली वर्मा
  • स्नेह राणा
  • अर्शिता रेड्डी
  • रेणुका सिंह
  • जेमिमाह रॉड्रिग्स
  • दीप्ति शर्मा
  • पूनम यादव
  • राधा यादव

इंग्लैंड महिला टीम

  • नैटली सिवर-ब्रंट (c)
  • प्रीति आसलट
  • टैमी ब्यूमॉन्ट
  • लॉरेन बेल
  • ऐलिस कैप्सी
  • शार्लट डीन
  • सोफिया डंकली
  • एमी जोन्स
  • लॉरेन फ्राइलर
  • सारा ग्लेन
  • पुरीया स्टोन
  • हीदर नाइट
  • एमा लैम्ब
  • लिंसी स्मिथ
  • डेनिएला व्याट

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, कई जिलों में रहेगा साफ आसमान, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर स्मृति मंधाना: इंदौर के फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल ने किया ऐलान, जल्द करेंगे शादी

Smriti Mandhana Palash Muchhal ki shadi Indore daughter in law hindi news

Smriti Mandhana Ki Shadi: क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इंदौर के फिल्म डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर पलाश मुछाल ने इंदौर में ऐलान किया कि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article