Women's T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, जानें कब से होंगे मुकाबले

Women's T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, जानें कब से होंगे मुकाबले

Women's T20 World Cup: अखिल भारतीय महिला चयन समिति(All India Women's Selection Committee) ने बुधवार को आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। जिसमें हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालेंगी। वहीं इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है।

बता दें कि टी-20 विश्व के लिए एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं। हरमनप्रीत ICC महिला T20 विश्व कप में लगातार तीसरी बार भारत का नेतृत्व करेंगी, जिसमें स्मृति मंधाना उनकी उप-कप्तान होंगी। अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे वापसी कर रही हैं, जिन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2021 में एक टी20आई मैच खेला था। पूजा वस्त्राकर का टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम का चयन किया है।"

बता दें कि ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 10 फरवरी, 2023 से हो रही है। टीम इंडिया 12 फरवरी को केप टाउन में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बता दें कि भारत ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है। ग्रुप चरण के अंत में प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। फाइनल 26 फरवरी, 2023 को केपटाउन में खेला जाएगा।

त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि टी20 विश्व कप से पहले, टीम इंडिया एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 19 जनवरी, 2023 से होगी। त्रिकोणीय सीरीज में, भारत के अलावा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम है।

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (wk), ऋचा घोष (wk) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डेय।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (wk), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article