एमपी में खो-खो टूर्नामेंट: गंजबासौदा में बड़ा खेल आयोजन, SGS कॉलेज विजेता, मेजबान सुभद्रा शर्मा महाविद्यालय रनरअप

MP Kho-Kho Tournament: गंजबासौदा में विमेंस खो-खो स्पर्धा में SGS कॉलेज विजेता, मेजबान सुभद्रा शर्मा महाविद्यालय रनरअप

MP Kho-Kho Tournament

MP Kho-Kho Tournament: मध्यप्रदेश के गंजबासौदा गल्स कॉलेज में गुरुवार, 14 नवंबर को विदिशा जिला स्तरीय विमेंस खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक दिवसीय इस स्पर्धा में एसजीएस कॉलेज की लड़कियां चैंपियन बनीं, जबकि मेजबान सुभद्रा शर्मा शासकीय महाविद्यालय को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। टूर्नामेंट में जिले की 7 कॉलेज की टीमों से हिस्सा लिया।

publive-image

स्पर्धा में इन कॉलेजों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता (MP Kho-Kho Tournament) में एसजीएस बासौदा, एलबीएस बासौदा, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा, सिरौंज, शमशाबाद कॉजेल लटेरी और मेजबान सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय की लड़कियों की खो-खो टीम ने हिस्सा लिया।

'हार-जीत से महत्वपूर्ण, खेल भावना'

publive-image

मेजबान सुभद्रा शर्मा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सोहन कुमार यादव ने कहा कि खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं है। सभी खिलाड़ी पूरी खेल भावना से स्पर्धा में भागीदारी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस आयोजन का हमें उच्च शिक्षा विभाग ने मौका दिया, इसके लिए उनका धन्यवाद। आगे भी ऐसे आयोजनों (MP Kho-Kho Tournament) का यदि मौका मिला तो जरूर कराएंगे।
इस मौके पर नोडल क्रीड़ा अधिकारी अभिषेक सिंह, (एसजीएस कॉलेज) ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता के शुरुआत में सभी कॉलेज की खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ वैशाली ने दिलाई। वैशाली मेजबान सुभद्रा शर्मा कॉलेज टीम की कप्तान हैं।

प्राचार्य डॉ. सोहन यादव ने किया पुरस्कार वितरण

publive-image

स्पर्धा (MP Kho-Kho Tournament) नॉकआउट मुकाबले हुए। जिसमें निर्णायक की भूमिका गजेंद्र दांगी, अनय शर्मा और राहुल विश्वकर्मा ने निभाई। अंत पुरस्कार वितरणर प्राचार्य डॉ. सोहन कुमार यादव ने किया। उन्होंने टूर्नामेंट की विजेता एसजीएस कॉलेज और मेजबान कॉलेज की लड़कियों को ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम में आभार मेजबान सुभद्रा शर्मा कॉजेल की स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रद्न्या करन्दीकर ने व्यक्त किया। संचालन अनुराग जैन से किया। प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए विराट कोहली: दूसरे और तीसरे नंबर पर भी भारतीय क्रिकेटर, जानें नाम

संभागीय खो-खो स्पर्धा अगले हफ्ते होगी

स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रद्न्या करन्दीकर ने बताया कि इस आयोजन में सभी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। इसके बाद कॉलेज में संभाग स्तरीय विमेंस खो-खो प्रतियोगिता अगले सप्ताह आयोजित कराएंगे।

ये भी पढ़ें:  सर्जरी के बाद इंदौर में मोहम्मद शमी की वापसी: होल्कर स्टेडियम में 10 ओवर डाले, गेंदबाजी को लेकर कोच ने दिया ये रिएक्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article