बड़े तालाब में जान देने के लिए ब्रिज से लटकी महिला, नगर निगम के गोताखोरों ने बचाई जान

भोपाल: शनिवार दोपहर एक महिला कमला पार्क के पास राजाभोज सेतु पर पहुंची और सुसाइड करने के लिए ब्रिज के ऊपर चढ़ गई। महिला पानी में कूदने के लिए ब्रिड पर चढ़ी और लटक गई। गोताखोर ने मौके पर पहुंच कर महिला की जान बचाई। तलैया पुलिस का कहना है कि परिवार में हुए विवाद के बाद यहां सुसाइड करने आ गई थी। इसके साथ ही पुलिस ने महिला होने के कारण उसकी पहचान उजागर नहीं कि और महिला के परिजनों को बुलाया है। काउंसलिंग करने के बाद महिला को परिजनों को सौंपा जाएगा।
Share This