Women Gym in Saree VideoViral अच्छी सेहत के लिए हर कोई जिम या कसरत का सहारा लेता है जिसमें महिलाएं भी अब अपनी सेहत को लेकर सजग हो गई है। यही पर एक मिथ कि, महिलाएं साड़ी पहनकर जिम नहीं कर सकती को इस वीडियो ने तोड़ा है। जहां पर महिला ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि, सब दंग रह जाए। जिसमें महिला ने साड़ी पहनकर जिम में कसरत के ऐसे गुर दिखाए जो लाजवाब होने के साथ ही महिलाओं को आगे करती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आपको बताते चलें कि, महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें में महिला को कसरत करते देखा जा सकता है। जहां एक महिला साड़ी पहनकर जिम पहुंची और जमकर वर्कआउट करती दिखाई दी. साड़ी जैसे परिधान में महिला ने ऐसी-ऐसी कसरत की, जो कोई सोच भी नहीं सकता. यही वजह है कि महिला की मेहनत देखकर लोगों के पसीने छूट गए और ये वीडियो जबरदस्त वायरल होने लगा. वीडियो को 4 लाख से अधिक Likes मिले हैं.। बताते चलें कि, इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। साड़ी में जहां महिलाए कसरत करने का सोच नहीं सकती है वहीं पर इस महिला ने कर दिखाया है।
साड़ी में कमाल की कसरत कर महिला ने किया हैरान
साड़ी में जिम पहुंची महिला का कॉन्फिडेन्स गजब का था. ऐसा लग रहा था मानो वो साल उसे साड़ी में ही वर्कआउट करती आयी हो. तभी तो उसका बैंलेंस बड़े कमाल का था. बदन पर साड़ी और पैरो में सारी से मैचिंग पिंक स्पोर्ट्स शूज़ खूब जंच रहे थे. लेकिन इतना तय है कि साड़ी में वर्कआउट करने में उसकी मेहनत थोड़ी ज्यादा ही हुई होगी. लोगों को महिला का ये अंदाज और कॉन्फिडेन्स खूब पसंद आया और वीडिओ को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए.