/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Career-Tips-1.webp)
Career Tips: आज के समय में किसी भी यूथ के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है. सबसे ज्यादा कोई भी युवा अपने करियर की टेंशन ज्यादा लेता है. वैसे तो ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां महिला और पुरुष दोनों ही करियर बना सकते हैं. लेकिन महिओं के लिए कुछ ख़ास करियर आप्शन भी हैं.
अगर आप लड़की हैं और कुछ हटकर करियर आप्शन की तालाश है तो आज हम आपको कुछ करियर आप्शन बताएंगे. इन करियर आप्शन में आप बढ़िया करियर तैयार कर सकती हैं. ये ऐसे करियर आप्शन हैं जिनमें आपको बहुत अधिक समय तक लाभ मिलेगा.
न्यूट्रिशन या फिटनेस
आज के समय में फिट और हेल्थी होने के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है। और इसी के साथ इस क्षेत्र में करियर ऑप्शन भी बढ़ रहे हैं। अगर आप योग, एक्सरसाइज या न्यूट्रिशन एक्सपर्ट हैं तो आप इस क्षेत्र में एक बेहतर करियर बना सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/न्यूट्रिशन-या-फिटनेस-559x559.jpeg)
आप इस करियर की शुरूआत अपने लेवल पर कर सकते हैँ और इसे ऑनलान भी किया जा सकता है। महिलाएं इस क्षेत्र में फिटनेस इन्सट्रक्टर और योग गुरू जैसे करियर को अपना सकती है।
महिलाएं न्यूट्रिशनिस्ट के रूप में साल में 1 लाख से लेकर 3 लाख तक की सैलरी कमा सकती हैं।
टीचिंग
बता दें टीचिंग को हमेशा से महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट करियर के रूप में माना जाता है। ऐसा मन जाता है टीचिंग के माध्यम से महिला लोगों की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल निभा सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/टीचिंग-559x559.jpeg)
भारत के शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास के साथ, पिछले एक दशक में नौकरी के अवसरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। बीएड की डिग्री वाले लोगों के लिए। डिग्री, स्कूलों में शिक्षण कार्य अच्छा वेतन देता है।
यदि आप किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में टीचिंग का विकल्प चुनते हैं, तो आप 55 हजार से 1 लाख प्रति माह या इससे भी अधिक कमा सकते हैं।
​​ह्यूमन रिसोर्स
​ह्यूमन रिसोर्स क्षेत्र उन लोगों के लिए अच्छा है जो कॉर्पोरेट नौकरियों में दिलचस्पी रखते हैं। और लोगों को उनके मुद्दों और समस्याओं को हल करने में मदद करने की क्षमता रखते हैं। बता दें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट महिलाओं के लिए तेजी से विकसित हो रहे करियर ऑप्शन में से एक है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Human-Resource-559x559.jpeg)
अच्छी शुरुआत के लिए आप ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए (MBA) या पीजीडीएम (PGDM) कर सकते हैं। ह्यूमन रिसोर्स का (Career Tips)मुख्य कार्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना और उनका साक्षात्कार करना, उन्हें काम पर रखना और प्रशिक्षित करना, नीतियां बनाना और कर्मचारियों की देखभाल करना है।
एक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर के रूप में शुरूआती तौर पर महिलाएं 2.95 लाख रुपए प्रति वर्ष कमा सकती हैं। यह अनुभव और संस्था के मुताबिक बढ़ता रहता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें