इंदौर। मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हन indore news के कई मामले सामने आ चुके है। एक बार फिर मिनी मुबंई के नाम से मशहुर इंदौर जिले में एक ऐसे ही धोखेबाज महिला सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये महिला पतियों को ठगने में एक्सपर्ट है। हालांकि इस धोखेबाज महिला की पोल उसी के पहले पति ने खोल दी है और अब कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि महिला और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाए।
ये है मामला
इंदौर के रहने वाले एक युवक ने 2017 में कोर्ट को आवेदन दिया था। आवेदन में उसने पत्नी को मेंटनेंस देने से रोके जाने की बात कही थी। आवेदन में युवक ने बताया था कि उसकी पत्नी अब दूसरी शादी कर ली इस लिए मेंटनेंस रोका जाए।
मेंटनेंस के नाम पर 5 हजार रुपए दे रहा था
इंदौर के रहने वाले एक युवक ने बताया कि शादी के बाद से ऐसा कोई दिन नहीं होता था जब वो झगड़ा नहीं करती। हाथ बटाने के बजाए वो कलह ज्यादा करती है। इसके बाद मामला कोर्ट में ही चलता रहा। इस बीच महिला युवक से झगड़ा कर पिता के पास चली गई और कोर्ट में मेंटनेंस का आवेदन दिया। गौरतलब है कि युवक महिला को मेंटनेंस के नाम पर 5 हजार रुपए दे रहा था।
पत्नी के खिलाफ जुटाए सबूत
युवक का कहना है कि जब पत्नी ने दूसरी शादी कर ली तो तीन सालों तक पत्नी का पीछा कर जैसे-तैसे उसकी शादी के सबूत जुटाए और कोर्ट में पेश कर दिए।