दुनियाभर में दुष्कर्म एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है…आए दिन दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले सुनने को मिलते रहते हैं…इस बीच यदि कोई किसी युवक पर ऐसे गंभीर आरोप लगाता है तो ये आश्चर्यजनक नहीं लगता है…और लोग आसानी से यकीन कर लेते हैं…यहां तक कि अगर किसी निर्दोष युवक पर कोई दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाता है, तो कोई भी इन बातों पर यकीन कर लेता है…ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से भी सामने आया है…इस मामले में कोर्ट भी हैरान रह गया…दरअसल, 2 सितंबर 2019 में एक युवती ने युवक पर नशीला प्रसाद खिलाकर दिल्ली ले जाकर कमरे में बंद कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था…इसके बाद उसकी मां ने युवक के खिलाफ एफाईआर दर्ज कराई थी…और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था…इस दौरान निर्दोष युवक 2019 से 8 अप्रैल 2024 तक जेल में रहा…दरअसल, 4 साल बाद युवती अपने बयान से मुकर गई…
रायपुर कोर्ट में महिला का बवाल: वकीलों के चैंबर में घुसकर Advocate पर फेंकी ये चीज, डंडे से मारने का भी किया प्रयास
Raipur Court Woman Ruckus: रायपुर कोर्ट में गुरुवार को एक अजीब घटना हुई। एक महिला ने वकीलों के चैंबर में आकर...