Viral Video A Moment of Goosebumps: वैसे तो इंसान को आपरेशन के नाम से डर लगता है लेकिन ज्यादातर महिलाओं के जीवन में एक ऐसा दिन आता है जब वो सर्जरी कराने पर दुखी नहीं बल्कि खुश होती है।
आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आपको बता दें दरअसल एक महिला जब मां बनती है तो उसके जीवन का वो पल जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है।
“A Moment of goosebumps”
She literally prayed to give eternal life to the baby🥹 pic.twitter.com/ViPOSuaffS
— Fenil Kothari (@fenilkothari) June 19, 2024
हालांकि ये बात अलग है कि नार्मल डिलेवरी की अपेक्षा आज कल सी-सेक्सन डिलीवरी अधिक होने लगी हैं।
वायरल हो रहा है श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां सी सेक्शन डिलीवरी के दौरान एक महिला श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…भजन गाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को @fenilkothari नाम की ट्विटर आई से पोस्ट किया गया है।
यकीन कर पाना मुश्किल
इस वायरल वीडियो में महिला इतना सुरीला गा रही है कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये ओरिजनल गाना है या कोई साउंड सिस्टम की आवाज। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि महिला बच्चे को जन्म देने वाली है। इस दौरान उसने दर्द और घबराहट से बचने के लिए वह ईश्वर को याद करते हुए ये सुरीला भजन गा रही है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला पल
सोशल मीडिया एक्स पर इस पोस्ट को लेकर जो कैप्शन लिखा गया है वह ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला पल से वायरल हो रहा है। इसमें वह बच्चे की जिंदगी के लिए ऊपर वाले से लगातार प्रार्थना कर रही है।’
यह भी पढ़ें: Panchak: पंचकों में विवाह करें तो क्या होता है, क्या इसे मानते हैं अशुभ, क्या कहते हैं ज्योतिष