Bihar: शिक्षा के लिए महिला ने दिखाया साहस, बच्चे को जन्म देने के बाद भी दी 10वीं की परीक्षा

Bihar: शिक्षा के लिए महिला ने दिखाया साहस, बच्चे को जन्म देने के बाद भी दी 10वीं की परीक्षा Bihar: Woman shows courage for education, gives 10th exam even after giving birth

Bihar: शिक्षा के लिए महिला ने दिखाया साहस, बच्चे को जन्म देने के बाद भी दी 10वीं की परीक्षा

Bihar: बिहार के बांका से मिसाल कायम करने करने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद भी अपनी 10वीं की परीक्षा को नहीं छोड़ा है। बताया गया कि बच्चे को जन्म देने के बाद भी महिला साइंस का पेपर देने के लिए परीक्षा हॉल पहुंच गई और परीक्षा दे भी दिया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बिहार के बांका जिले की यह घटना है। जन्म देने के बाद भी परीक्षा देने वाली रुक्मिणी ने कि वह हमेशा अपनी शिक्षा पूरी करना और एक अच्छी नौकरी हासिल करना चाहती थी।

जानिए पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, रुक्मिणी नेमंगलवार को बिहार बोर्ड की गणित की परीक्षा दी थी और रात में उसे प्रसव पीड़ा हुई। रुक्मणी ने अगले दिन विज्ञान की परीक्षा देने के अपने निर्णय के बारे में अपने परिवार और अधिकारियों को सूचित किया। जब वह परीक्षा हॉल में आई तो उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी। जब दर्द असहनीय हो गया, तो उसने अधिकारियों को सूचित किया और उसे अस्पताल ले जाया गया।  एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद, रुक्मिणी ने स्वास्थ्य और शिक्षा अधिकारियों से उसे परीक्षा में बैठने देने का अनुरोध किया, जिसे मंजूर कर लिया गया।

publive-image

बता दें कि बांका के कटोरिया प्रखंड स्थित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय की छात्रा का परीक्षा केंद्र स्थानीय एमएमकेजी इंटर कॉलेज में था। अस्पताल के डॉ. भोलानाथ ने कहा कि आपातकालीन कॉल आने के तुरंत बाद लेबर रूम को तैयार रखा गया था। यह नॉर्मल डिलीवरी थी। बांका के शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि रुक्मिणी ने "कठिन समय में भी" शिक्षा के महत्व पर एक उदाहरण स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article