गुना। प्रदेश के गुना जिले में एक भयावह अपराध का मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पति ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में एक महिला के पति ने महिला को रूह कंपाने वाली यातना दी है। इसका वीडियो भी सामने आया है। यहां आरोपी ने अपनी पत्नी के पेट पर पैर रख चूल्हे के पास लेटाकर गर्म लोहे से सरिए दो घंटे तक दागे। महिला किसी तरह जान बचाकर भागी। आरोपी अपनी पत्नी से सिर्फ इस बात से खफा हो गया कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ झूठा दुश्कर्म का मामला दर्ज कराने से मना कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह है पूरा मामला…
मामला गुना जिले में आने वाले सिरसी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले आरोपी की किसी से आपसी रंजिश थी। इसको लेकर वह उससे बदला लेना चाहता था। जब आरोपी ने अपनी पत्नी से अन्य व्यक्ति के खिलाफ झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने को कहा तो आरोपी की पत्नी ने मना कर दिया। इस बात को लेकर आरोपी गुस्सा हो गया। आरोपी के सर पर हैवान सवार हो गया। मामला 30 मार्च का बताया जा रहा है।
आरोपी ने गुस्से में अपनी पत्नी के पेट पर लात रखी और चूल्हे के पास ले गया। यहां आरोपी ने चूल्हे में लोहे की रॉड गर्म की और पत्नी के हाथों पर दो घंटे तक दागता रहा। पत्नी दर्द से छटपटाती रही। पीड़िता किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। इसके बाद पीड़िता अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंची। वहां पहुंचकर महिला के मायके वालों ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भी मामले में सख्ती बरतते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।