Kanpur: चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी जवान ने बचाई जान, देखें वीडियो

Kanpur: चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी जवान ने बचाई जान, देखें वीडियो Kanpur: Woman jumped from moving train, GRP jawan saved her life, watch video

Kanpur: चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी जवान ने बचाई जान, देखें वीडियो

Kanpur: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि एक महिला चलती ट्रेन से नीचे कूद गई , लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनान जीआरपी के सिपाही ने महिला की जान बचा ली। जिसके बाद लोग उस जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे है।

घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। जहां प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गलती से महिला गलत ट्रेन में सवार हो गई। फिर क्या था महिला अपने बच्चे को लेकर ट्रेन से कूद गई और गिर गई।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को ले जा रही एक महिला चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रही है, तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है। गनीमत रही कि जीआरपी के एक सिपाही ने इस घटना को देख लिया और महिला और उसके बच्चे को बचा लिया।

सिपाही की पहचान जीआरपी थाने में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। ग्वालियर की रचना श्रीवास्तव नाम की महिला अपने दो बच्चों के साथ उन्नाव जा रही थी। यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पुलिस वाले के बहादुरीपूर्ण कार्य की सराहना की। यूपी पुलिस ने कहा, "बचाव के लिए ट्रेन- यूपी जीआरपी के एचसी शैलेंद्र के वीरतापूर्ण कार्य को सलाम, जिन्होंने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला को अविश्वसनीय फुर्ती के साथ रेलवे ट्रैक से गिरने से बचाया।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article