सरकारी अस्पताल में‌ डिलीवरी के लिए मांगी रिश्वत, बाथरूम में बच्चे का जन्म, मौत पर ये बोले CMHO

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का नमुना देखने को मिला है। जहां एक गर्भवती महिला से प्रसव के लिए रिश्वत मांगी गई।

सरकारी अस्पताल में‌ डिलीवरी के लिए मांगी रिश्वत, बाथरूम में बच्चे का जन्म, मौत पर ये बोले CMHO

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का नमुना देखने को मिला है। जहां सरकारी अस्पताल में नर्स ने एक प्रेग्नेंट महिला से प्रसव कराने के बदले रिश्वत मांगी। पैसे नहीं देने के बाद महिला का बाथरूम में प्रसव हो गया। इतना नहीं ही नहीं इस खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने नर्स पर आरोप लगाया है कि नर्स ने 2000 रुपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर महिला को अस्पताल में सही ट्रीटमेंट नहीं मिला।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830188105866920089

सिर पर चोट लगने से नवजात की मौत

दरअसल सलैया गांव के बालकिशन आदिवासी अपनी गर्भवती पत्नी को ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। शनिवार रात को वहां एक नर्स ने उनसे 2000 रुपये की रिश्वत मांगी। बालकिशन ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं। पैसे न देने पर, अस्पताल के किसी भी स्टाफ ने उनकी पत्नी का इलाज नहीं किया, जिससे उनकी पत्नी ने बाथरूम में ही बच्ची को जन्म दिया। बाथरूम में डिलीवरी होने से बच्ची जमीन पर गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे बच्ची की मौत हो गई।

महिला चीखती रही किसी ने नहीं की मद्द

महिला की जेठानी ने बताया कि वह अपनी देवरानी को लेकर ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। अस्पताल में नर्स ने पैसों की मांग की। हमारे पास उस समय पैसे नहीं  थे। हम लोग हाथ पैर जोड़ते रहे, लेकिन उन्होंने हमारी नहीं सुनी और हमें अस्पताल से बाहर जाने के लिए कहा। कुछ देर बाद मेरी देवरानी ने अस्पताल के बाथरूम में ही बच्ची को जन्म दिया। मेरी देवरानी काफी देर तक दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया।

सीएमओ बोले जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करेंगे

छतरपुर जिले के सीएमएचओ आरके गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहींं महिला के परिजन एफआईआर कराने की मांग कर रहे हैं। इस तरह के मामलों से सवाल उठते हैं कि प्रदेश में एयर एम्बुलेंस और फ्री इलाज को लेकर आए दिन मंत्री बड़े बड़े बयान देते हैं। फिर वहीं बाथरूम में गर्भवती का प्रसव हो रहा है, ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था किस काम की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article