मोमोज खाने वालें हो जाएं सावधान: हैदराबाद में मोमोज खाने से महिला की मौत, दो बेटियों समेत 50 लोग अस्पताल में हुए भर्ती

Die From Eating Momo: मोमोज खाने वालें हो जाएं सावधान, हैदराबाद में मोमोज खाने से महिला की मौत, दो बेटियों समेत 50 अस्पताल में हुए भर्ती

Die From Eating Momo

Die From Eating Momo

Die From Eating Momo: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे एक फ़ूड फेस्टिवल में मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई. साथ अन्य 50 लोगों की तबियत ख़राब हो गयी है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग वीकेंड पर घूमने गए थे.

इस दौरान सभी एक स्टाल से मोमोज खाए थे. जिसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित की हुई मौत 

घटना में पीड़ित रेशमा बेगम (31) ने बताया कि उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोगों ने स्टाल से मोमोज खाए थे. जिसके बाद उन्हें उलटी दस्त की शिकायत होने लगी.

फिलहाल रेशमा बेगम की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) से ट्रान्सफर कर दिया है. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण (hyerabad momos death) फ़ूड पाइजनिंग की शिकायत हुई.

रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्पीड ब्रेकर के कारण हवा में उछली BMW, भारी भरकम डंपर भी हवा में लहराया

पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस के मुताबिक, 31 वर्षीय रेशमा बेगम और उनकी 12 व 14 साल की बेटियों ने 25 अक्टूबर को एक स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाए. इसके बाद तीनों को तुरंत ही गंभीर फूड पॉइजनिंग के लक्षण जैसे उल्टी, दस्त और पेट में दर्द महसूस होने लगा.

उन्हें लगा कि थोड़ा आराम करने से तबियत सुधर जाएगी, इसलिए उन्होंने तुरंत अस्पताल जाने का निर्णय नहीं लिया. पुलिस ने जानकारी दी कि अस्पताल ले जाते वक्त रेशमा की मृत्यु हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज अभी भी जारी है.

बिहार का रहने वाला है स्ट्रीट वेंडर 

परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर, ग्रेटर हैदराबाद (hyerabad momos death) नगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बंजारा हिल्स पुलिस के साथ मिलकर खैरताबाद के चिंतल बस्ती इलाके से उस स्ट्रीट वेंडर को ढूंढ निकाला.

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर बिहार के दो लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास मंदिर में आतिशबाजी के दौरान बड़ा हादसा, आग लगने से 150 से अधिक लोग घायल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article