हाइलाइट्स
-
महिला ने आस्था के नाम पर काटी अपनी जीभ
-
पूजा करते समय जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई
-
महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में कराया भर्ती
MP News: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. आज नवरात्र का तीसरा दिन है. आस्था के पर्व के बीच जबलपुर से हैरान करने वाली वीभत्स घटना सामने आई है. इसे कई लोग आस्था का नाम दे रहे हैं.
दरअसल शहर के गौरी घाट थाना क्षेत्र के संजय नगर का है. जहां एक महिला ने मंदिर में पूजा करते समय अचानक अपनी जीभ चाकू से काट ली. डॉक्टर्स का कहना है कि ये कुपर्था कई सालों से चली आ रही है. अंधविश्वास के चलते कई बार लोग अपनी जान गवां देते हैं.
जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई
महिला आज दोपहर 12:00 बजे के करीब घर में बने मंदिर में पूजा कर रही थी. अचानक उसने पूजा में तल्लीन होकर देखते ही देखते पूजा घर में रखे चाकू से अपनी जीभ काट ली और मंदिर में चढ़ा दी.
महिला के परिजनों ने शोर सुनकर महिला को देखा. इसके बाद बात पूरे मोहल्ले में फैल गई. महिला के घर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. कई लोग इसे आस्था कह रहे हैं. वहीं कई लोगों का मानना है कि यह अंधविश्वास है.
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
महिला के परिजनों ने बताया कि सुबह जब महिला सो कर उठी तो उसने घरवालों को बताया कि उसके सपने में देवी आईं थीं. इसके बाद वह रोज की तरह नहाने के बाद पूजा करने के लिए चली गई.
मंदिर में अचानक उसने जीभ काट ली. इसके बाद परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें: Korba News: पुल से छलांग लगा रही थी नाबालिग, देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया हाथ
महिला बोली देवी वापस ला देंगी जीभ
जब परिजन महिला को अस्पताल ले जाने लगे तो महिला ने कहा कि जीभ वापस आ जाएगी. वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि सालों से ये कुप्रथा चली आ रही है.
इसके चलते कई बार लोग जान भी गवा देते हैं. हालांकि जीभ काटने से तुरंत जान नहीं जाति लेकिन यह जानलेवा हो सकता है. बता दें नवरात्रि के समय इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं.