Chhattisgarh Love Jihad: रियाज ने गुलशन बनकर की शादी; बच्‍चे के जन्‍म के बाद धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी

Chhattisgarh Love Jihad: रियाज ने गुलशन बनकर की शादी; बच्‍चे के जन्‍म के बाद धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी

Chhattisgarh Love Jihad

Chhattisgarh Love Jihad

Chhattisgarh Love Jihad: छत्‍तीसगढ़ के रायगढ़ में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां रियाज नाम के व्‍यक्ति ने गुलशन बनकर त्रिपुरा की महिला से शादी की। उस युवक ने महिला से अपना धर्म छिपाकर शादी की। शादी के बाद एक बच्‍चे को भी महिला ने जन्‍म दिया है। अब युवक महिला से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर उसे जाने से मारने की भी धमकी दी।

सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान

महिला ने आवेदन में बताया कि वह त्रिपुरा की रहने वाली है। करीब 4 साल पहले जम्मू के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर उसकी पहचान हुई। युवक ने सोशल मीडिया पर अपना नाम गुलशन मनहस लिखा था। इसके बाद करीब छह-सात महीने बात हुई और दोनों को प्यार हो गया।

मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी

दोनों में बातचीत के बाद 2021 में गुलशन ने शादी करने की बात कहकर उसे आंध्र प्रदेश बुलाया। महिला अपने घर में बिना बताए कुछ दिन बाद आंध्र प्रदेश चली गई। जून 2021 में आंध्र प्रदेश के व्रदापालम नामक शहर में दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली।

मुर्गा काटते देख हुआ यकीन

गुरदीप जब चार महीने के आसपास हुआ तब गुलशन ने उसे चलो तुम्हें अपना घर दिखाता हूं कहकर जम्मू कश्मीर लेकर गया। पीड़िता के अनुसार वह पहली बार गई थी। चूंकि कश्मीर के दूसरे छोर पूर्वांचल त्रिपुरा की वह रहने वाली है। इस दौरान गुलशन ने उसे बताया कि इस गांव का नाम कांदी है।

गुलशन के घर से जाने के बाद उनके घर में लोगों का उनका चाल चलन, रहन-सहन उनकी धार्मिकता को देखकर पीड़िता को शक हुआ कि ये हिंदू नही हैं। उसे शंका होने के बाद वह उसके साथ रह रही थी। इसी बीच एक दिन मुर्गा काटने के दौरान उसका तरीका देखकर पीड़िता को लगा कि यह वास्तव में मुस्लिम हैं, तब भी वह शांत थी क्योंकि पूरा सच जो भी उसके साथ धोखा हुआ है या अन्य हिंदू लड़कियों के साथ धोखा हुआ है।

मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का बनाया दबाव

इस बीच लगभग पांच महीने तक उसका और उसके बच्चे का घर से निकलना बंद करा दिया गया। किसी तरह समय मिलने पर वह छत्तीसगढ़ राज्य में पहुंची है। यहां व सरिया थाना क्षेत्र के भिखमपुरा गांव पहुंची और कुछ दिन वहां रुकने के बाद रायगढ़ जिला मुख्यालय पहुंचकर गुलशन उर्फ रियाज अहमद पुत्र अहमद दीन के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली 14600 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article