हाइलाइट्स
-
समन्वयक ने किया 78 लाख का गबन
-
सीईओ और अकाउंटेट के फर्जी हस्ताक्षर
-
दो चेक से अलग-अलग निकाली राशि
Dantewara CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का बड़ा मामला सामने आया है। जहां जिला पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक देवेंद्र झाड़ी ने फर्जी हस्ताक्षर कर 78 लाख रुपए का गबन कर दिया।
जानकारी मिली है कि समन्वयक ने तत्कालीन सीईओ आकाश छिकारा और लेखा पाल के फर्जी हस्ताक्षर किए थे और राशि निकाल ली थी। यह पूरा मामला दो साल पुराना है, इसकी भनक जिला पंचायत के किसी भी अधिकारी को नहीं लगी।
बता दें कि यह पूरा मामला जब उजागर हुआ तो अधिकारियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई थी। इस मामले के उजागर (Dantewara CG News) होने के बाद स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक को बर्खास्त कर दिया है।
वर्तमान जिला पंचयात सीईओ के निर्देश पर जिला पंचायत के एडी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। आरोपी फिलहाल फरार है।
इन खातों में हुआ लेनदेन
जानकारी मिली है कि जिला पंचायत (Dantewara CG News) में कार्यालीन खाता संख्या 3575460495 से समूह मृतक गंगा वॉटर दंतेवाड़ा को 18 लाख 44 हजार 806 रुपए की राशि दी गई।
इसके साथ चेक संख्या 017441 06/10/2022 को यह राशि निकाली गई। दूसरा चेक संख्या 079060 01/08/2022 को 59 लाख 77 हजार 285 रुपए निकाल लिए गए।
इन चेक में तत्कालीन सीईओ अकाश छिकारा के फर्जी हस्ताक्षर और लेखापाल के हस्ताक्षर हैं। जिस मृतक गंगा वॉटर के खाते में राशि गई है, उसे जिला पंचायत के अधिकारी समूह कह रहे हैं।
हैरानी की बात यह भी सामने आई है कि जिम्मेदारों के पास इस समूह की कोई जानकारी नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: Gold- Silver Price Rate: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, महीने की शुरुआत में ही गिरे दाम, जानें क्या है आज का भाव?
चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले पैसे
जानकारी मिली है कि जब इसकी जांच की गई तो चेकबुक, पासबुक, कैश बुक और अन्य दस्तावेज (Dantewara CG News) देवेंद्र झाड़ी के पास मिले। जांच के बाद झाड़ी को बर्खास्त कर दिया गया है।
जब इस केस की तह तक गए तो फर्जी हस्ताक्षर कर चेक से पैसा निकालने की बात सामने आई। जिला पंचायत से जुड़े सूत्रों के अनुसार डीएमएफ से भी स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम चलाया है।
बैंक में जमा राशि का ब्याज का पैसा है। खातों को खांगाला तो मृतक गंगा वॉटर एसएचजी दंतेवाड़ा (Dantewara CG News) के खाते में राशि गई है। सूमह को एनआरएलएम में जांचा तो पता चला यह रजिस्टर्ड ही नहीं है।
इतना ही नहीं इस समूह से जुड़े कोई दस्तावेज भी स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक के कार्यालय में नहीं मिले हैं।