/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRCTC-Ladakh-Tour-Package.webp)
IRCTC Ladakh Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए लद्दाख टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश (Dekho Apna Desh) के तहत पेश किया गया है. यह टूर पैकेज देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा.
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 53,000 रुपये रखी गई है. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है.
इन टूर पैकेजों के जरिए देश-विदेश के टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है और टूरिस्ट सुविधा के साथ विभिन्न टूरिस्ट स्थलों की सैर करते हैं. अब IRCTC टूरिस्टों के लिए लद्दाख का टूर पैकेज लाया है.
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Discover Ladakh with IRCTC
डेस्टिनेशन कवर- लेह, श्याम वैली, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वॉइंट और पैंगोंग
टूर की अवधि- 6 रात और 7 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 24 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई और 27 जुलाई
बोर्ड-डीबोर्ड- दिल्ली से लद्दाख जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 58,400 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 53,000 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 52,400 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 50,900 रुपये मिलेगा। वहीं, 2 से 4 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 25,990 रुपये मिलेगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और लंच के साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी। यात्रियों को रामायण से जुड़े तीर्थ स्थलों को भी देखने का मौका मिलेगा।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us