WhatsApp update : नए शॉर्टकट की मदद से Facebook और Instagram पर कर सकेंगे पोस्ट

WhatsApp update : नए शॉर्टकट की मदद से Facebook और Instagram पर कर सकेंगे पोस्ट, With the help of new shortcut, you will be able to post videos on Facebook and Instagram from WhatsApp

WhatsApp update : नए शॉर्टकट की मदद से Facebook और Instagram पर कर सकेंगे पोस्ट

WhatsApp update

WhatsApp ने फीचर अपडेट की दिशा में एक और बदलाव किया है। अब व्हाट्सएप के ने शॉर्टकट की मदद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस अपडेट किए जा सकते हैं। इस फीचर की वर्तमान में कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जिसे जल्दी ही आईओएस और एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp का यह शॉर्टकट निश्चित रूप से यूजर्स के लिए व्यापक स्तर पर स्टेटस अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

new shortcut

यहां बता दें कि व्हाट्सएप लगातार नए लोगों तक पहुंचने के लिए नई सुविधाओं का विकास कर रहा है, ताकि वह अपने यूजर्स के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सके। इसी कड़ी में स्टेटस अपडेट शॉर्टकट फीचर की मदद से निश्चित रूप से यूजर्स तक पहुंच के लिए बढ़ावा देगी। इससे संबंधित एक स्क्रीन शार्ट भी WABetaInfo द्वारा उपलब्ध काराया गया है। जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, एक नया शॉर्टकट दिखाई दे रहा है। यह Facebook ऐप पर मैसेज पर शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। इस फीचर की मदद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज शेयर किया जा सकता है।

Facebook

यहां बताया गया है कि भले ही आईओएस के लिए व्हाट्सएप बिजनेस से स्क्रीनशॉट लिया गया है। लेकिन यह सुविधा एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बिजनेस इंस्टॉल करने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध है। प्ले स्टोर से ऐप के नए बीटा संस्करण को अपडेट करके इसका लाभ उठाया जा सकता है।

Instagram

बता दें कि कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स के लिए किसी भी ग्रुप के मेंबरों के बारे में सही जानकारी और पहचान कर पाने के लिए एंड्रॉइड 2.22.25.10 अपडेट के लिए नई सुविधा की घोषणा की थी। जहां चैट में फोन नंबर पर पुश नाम बटन के जरिए संदेश बबल के भीतर नामों को प्राप्त किया जा सकता है। इसके जरिए अज्ञात समूह प्रतिभागियों की पहचान करना आसान होगा।

WABetaInfo

अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप लगातार बदलाव करता है। अब कुछ और अन्य ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जिनसे यूजर्स के लिए चैटिंग करने का तरीका ही बदल जाएगा। व्हाट्सएप ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई फीचर अपडेट करती रहती है। ऐसे में सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और नया अनुभव व्हाट्सएप के इस बदलाव के साथ मिलने वाल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article