भोपाल। एमपी में विस्टाडोम कोच Wistadom coach को लेकर प्रदेशवासियों का इंतजार खत्म Wistadom Coach Indian Railway होने वाला है। घूमती IRCTC कुर्सी, कांच की छत railway news और दीवारों के बीच अब आप भी बारिश के mp hindi news बीच हरी-भरी वादियों का मजा ले पाएंगे। आपको बता दें मध्यप्रदेश में इस समय मानसून की शुरुआत हो चुकी है और कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में सभी लोगों को हरी.भरी वादियों में घूमने और उनका दीदार करने का शौक होता है ऐसे में इन लोगों के लिए अब मध्य प्रदेश रेलवे के द्वारा पहली बार इस ट्रेन में विस्टाडोम लगाया जाएगा। जिसकी शुरूआत 14 अगस्त से होने जा रही है।
इस ट्रेन में मिलेगी सुविधा –
आपको बता दें जबलपुर भोपाल के बीच विस्टा डोम कोची की शुरूआत हो रही है। जिसमें सफर कर यात्री हरी-भरी वादियों और पहाड़ों का दीदार कर सकते हैं। आपको बता दें ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि एमपी में रेलवे के द्वारा जबलपुर जनशताब्दी ट्रेन में इसकी सुविधा मिलेगी 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी। प्रदेशवासी इस ट्रेन में सफर का आनंद रानी कमलापति स्टेशन से उठा पाएंगे। यहां जबलपुर रानी कमलापति जबलपुर जनशताब्दी ट्रेन में ये लगाया जाएगा।