Advertisment

सर्दियों में बादाम बढ़ाएगा आपकी इम्युनिटी: बादाम से तैयार करें ये 5 रेसिपी, चाय की चुस्की के साथ बढ़ेगा स्वाद

Badam Sweets Recipe: सर्दियों में बादाम का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बादाम ऊर्जा और पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत हैं, जो शरीर को ठंड से बचाने और गर्म रखने में मदद करते हैं।

author-image
Manya Jain
सर्दियों में बादाम बढ़ाएगा आपकी इम्युनिटी: बादाम से तैयार करें ये 5 रेसिपी, चाय की चुस्की के साथ बढ़ेगा स्वाद

Badam Sweets Recipe

Badam Sweets Recipe: सर्दियों में बादाम का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बादाम ऊर्जा और पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत हैं, जो शरीर को ठंड से बचाने और गर्म रखने में मदद करते हैं।

Advertisment

इसमें विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भारी मात्रा में होते हैं, जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करते हैं। सर्दियों में बादाम खाने से त्वचा को नमी मिलती है।

इसके अलावा यह दिमाग को तेज करने और शरीर से थकान दूर करने में भी मदद करता है। बादाम को दूध के साथ खाने या दूध में भिगोकर खाने से इसके फायदे और बढ़ जाते हैं।

सर्दियों में बादाम का सेवन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य के लिए बेहद मजबूत आहार है।

Advertisment

बादाम बर्फी 

क्या चाहिए 

बादाम: 1 कप (भीगे हुए और छिले हुए), दूध-1/2 कप, घी- 2 टेबलस्पून, इलायची पाउडर- 1/2 टी-स्पून

publive-image

कैसे बनाएं 

भीगे हुए बादाम को दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें.

कढ़ाई में घी गर्म करें और पेस्ट को धीमी आंच पर भूनें.

चीनी डालकर चलाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.

इसे चिकनी प्लेट में फैलाकर ठंडा करें और काट लें.

बादाम का हलवा 

क्या चाहिए

बादाम-1 कप, दूध- 1 कप, घी- 1/4 कप, चीनी- 3/4 कप, केसर- 1 चुटकी,

publive-image

कैसे बनाएं 

बादाम को रातभर भिगोकर पीस लें.

कढ़ाई में घी गर्म करें और बादाम का पेस्ट भूनें.

दूध और चीनी डालकर धीमी आंच पर पकाएं.

केसर डालकर मिलाएं और परोसें.

बादाम रोल 

क्या चाहिए 

बादाम पाउडर- 1 कप, कंडेंस्ड मिल्क- 1/2 कप, घी- 1 टी स्पून, पिस्ता सजाने के लिए

publive-image

कैसे बनाएं 

सभी सामग्री को मिक्स करके हल्की आंच पर पकाएं.

जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो रोल बनाकर पिस्ते से सजाएं.

बादाम फिरनी 

क्या चाहिए 

बादाम- 10 से 15, चावल का आटा- 2 टेबल स्पून, दूध- 1, चीनी- 1/2 कप, इलायची पाउडर

Advertisment

publive-image

कैसे बनाएं 

बादाम को पीसकर पेस्ट बनाएं.

दूध में चावल का आटा और बादाम पेस्ट डालकर पकाएँ.

चीनी और इलायची पाउडर डालें. ठंडा परोसें.

बादाम कुकीज 

क्या चाहिए

बादाम पाउडर- 1 कप, मैदा-1/2 कप, मक्खन- 1/2 कप, चीनी पाउडर- 3/4 कप

publive-image

कैसे बनाएं 

सभी चीजों को मिक्स करके आटा गूंथ लें.

कुकीज का आकार देकर ओवन में 180°C पर 15 मिनट तक बेक करें।

Badam Sweets Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें